नई दिल्ली : गुजरात के राजकोट में गुरुवार को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिले के गोंडल में कोलीथाद में भूकंप के झटकों के कारण एक हाई स्कूल भवन की छत गिर गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी.
गुजरात के अलावा असम में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. असम के करीमगंज में लगे भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.1 मापी गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके लगे. हिमाचल में लगे झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 मापी गई. हिमाचल में गुरुवार तड़के 4.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप आने पर क्या करें
- अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
- घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
- भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
- अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
- अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढकें.
- मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
- अगर आपके पास कुछ न हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत न हारें.
बता दें कि इससे पहले पूर्वोत्तर भारत के ही एक अन्य राज्य मिजोरम में बीते 9 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 4.3 तीव्रता के इस भूकंप के झटके भारत-म्यामां सीमा पर स्थित चंफाई जिले में मुख्य रूप से महसूस किए गए थे.
अधिकारियों ने बताया था कि तीन सप्ताह में पूर्वोत्तर के इस पहाड़ी राज्य में भूकंप के यह झटके 8वीं बार महसूस किए गए हैं.
पढ़ें-अरुणाचल और हिमाचल में भूकंप के झटके, नुकसान की सूचना नहीं
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार अपराह्न दो बज कर 28 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र चंफाई शहर से 23 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप का केन्द्र जमीन के नीच 10 किलोमीटर था.
विगत 9 जुलाई के भूकंप के बारे में चंफाई जिले के उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने बताया था कि भूकंप के झटके कई गांवों और चंफाई शहर में महसूस किए गए. उन्होंने कहा,'चंफाई शहर में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. जिले के विभिन्न हिस्सों से विस्तृत रिपोर्ट की मिलने की प्रतीक्षा है.'
गौरतलब है कि पिछले छह दिन में चंफाई जिले में यह तीसरी बार भूकंप आया है और 18 जून से आठवीं बार आया भूकंप है.