नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार दोपहर 3:32 पर हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ बाहरी दिल्ली के इलाकों में लोगों ने जमीन में कंपन महसूस की. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 2.8 मांपी गई है.
भारतीय भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर था. तीव्रता बहुत अधिक नहीं होने के चलते दिल्ली में भी इसका असर नहीं दिखा. शुरुआत में इससे किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.
पढ़े : मिजोरम में भूकंप का एक और झटका, 3.8 मापी गई तीव्रता
बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में दिल्ली और इससे सटे इलाकों में करीब 18 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूवैज्ञानिक इससे पहले ही दिल्ली में बड़े भूकंप के लिए आगाह कर चुके हैं.