नई दिल्ली : आईसीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
'काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईसीएसई) के मुख्य कार्यकारी गैरी अराथून ने बताया कि परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं.
पढ़ें- तेलंगाना : कोरोना के सात नए मामले, सभी इंडोनेशिया के नागरिक
सीबीएसई के 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित करने के बाद बुधवार को उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होगी.
कोरोना वायरस: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कीं
बता दें कि सीबीएसई ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की जारी परीक्षाएं बुधवार को 31 मार्च तक स्थगित कर दीं है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा.'
सीबीएसई की ओर से यह घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उस निर्देश के बाद आयी है जिसमें उसने कहा था कि परीक्षाएं जरूरी हैं लेकिन छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं.
देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खबर लिखने से पहले तक संक्रमित लोगों के 182 मामले सामने आ चुके हैं.