हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले की दुब्बक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतदान के लिए 315 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
मतदान के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा. बता दें कि दुब्बक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.
उपचुनाव में टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इनके अलावा 20 अन्य प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं.
दुब्बक विधानसभा सीट टीआरएस विधायक एस रामालिंगा रेड्डी के अगस्त में निधन के बाद रिक्त हुई थी. उपचुनाव में टीआरएस ने उनकी पत्नी एस सुजाता को उम्मीदवार बनाया है.
इस उपचुनाव में प्रचार अभियान के दौरान सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.
दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने भापजा उम्मीदवार के भतीजे को एक करोड़ रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि पैसों को चुनाव में खर्च करने के लिए लाया जा रहा था.