ETV Bharat / bharat

PAK गुरुद्वारा हमला - बदमाशों पर कार्रवाई के साथ सुनिश्चित हो सिखों की सुरक्षा : अमरिंदर सिंह - ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमला

भारत सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कदम उठाएं.

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया. दरअसल, पाकिस्तान में सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की थी.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है और हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं.

मंत्रालय ने कहा, ' उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है.'

ननकाना साहिब के बाहर लोगों की भीड़.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में यह वाकया ऐसे वक्त हुआ है, जब भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ना का शिकार हो भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है.

इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें.

etv bharat
अमरिंदर सिंह का ट्वीट.

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया. दरअसल, पाकिस्तान में सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की थी.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है और हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं.

मंत्रालय ने कहा, ' उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है.'

ननकाना साहिब के बाहर लोगों की भीड़.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में यह वाकया ऐसे वक्त हुआ है, जब भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ना का शिकार हो भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है.

इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें.

etv bharat
अमरिंदर सिंह का ट्वीट.
Intro:Body:The Delhi Sikh Gurudwara Management Committee today strongly condemned attack on Gurudwara Sri Nankana Sahib by a mob led by one Mohammad Hassan and said that the community will oppose tooth and nail all attempts to threaten Sikhs in Pakistan.

In a statement released here today, Mr. Sirsa said that Mohammad Hassan who had abducted Jagjit Kaur daughter of Granthi of Gurudwara Sri Nankana Sahib, today led a mob who attacked Gurudwara Sri Nankana Sahib. This mob tried to crash open gate of Gurudwara Sahib. He said that before this attack this man Hassan addressed that gathering and declared that they will not allow even one Sikh to reside in Sri Nankana Sahib and will rename the holy city as Ghulam Ali Mustafa.

Mr. Sirsa said that this shocking incident and threats issued to the community will not be tolerated at all by the community which is having presence in large number of countries. He said that abductor of Jagjit Kaur is doing all this only to take revenge from the community who had opposed his action of abduction, conversion and later marrying Jagjit Kaur. He said that the community cannot remain a mute spectator to such will attempts by goons like Hassan and will take every step required to safeguard minorities in Pakitsan.

The DSGMC President urged the Pakistan PM Imran Khan to act fast in the matter and take strongest possible action against goons like Mohammad Hassan who are openly threatening minorities in the country. He said that incidents like these will not only tarnish image of his country before that world but he will find it difficult to answer the world about all this is happening in Pakistan.

He said that after the Citizenship Amendement Act has been enacted in India, attacks on minorities in Pakistan have gained momentum and also on daily basis abduction of minor girls are taking place besides using other methods to terrorize minority community members. He said that this action will prove to be too costly for it as the Sikh community world wide will not allow it to play with the sentiments of the community. He said that announcement to rename the holy community should be dealt with a strong hand and severe punishment should be handed over to Hassan who has declared this unholy attempt to rename cities which are associated with the Sikh Guru Sahiban.

The DSGMC President said that we will take up the matter with the United Nations and also launch a campaign worldwide to unmask the reality of Imran Khan. He said that this movement will further alienate the Muslim nation from the world community which will force it to act fast to save the minorities or face backlash worldwide.

Mr. Sirsa urged the Prime Minister Mr. Narendra Modi to take strong notice of the incident occurred today at Sri Nankana Sahib, whose video is getting viral, and take up the matter with the Pakistan government and world community.

Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.