भुवनेश्वर: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के बालासोर परीक्षण रेंज से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिए बनाया है.
इस मिसाइल का परीक्षण सुबह 11.05 बजे एक मोबाइल ट्रक बेस्ड लॉन्च यूनिट से किया गया. एयर डिफेंस सिस्टम QRSAM को ट्रक में भी लाया जा सकता है. यह इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम से लैस है. बता दें, QRSAM का पहला परीक्षण जून 2017 में किया गया था.
ऑल वेदर और ऑल टेरेन मिसाइल की रेंज 25 से 30 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल रडार के जैमर के खिलाफ जाकर भी वार करने की क्षमता रखती है.