नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सरकारी कर्मचारियों के महंगी भत्ते में कटौती किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि इस समय यह आवश्यक नहीं है कि सरकारी कर्मचारियों पर और सशस्त्र बलों के लोगों पर भी कठोरता की जाए.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी डीए में की गई कटौती को सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (DA) काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है.
पढ़ें- महंगाई भत्ते में कटौती असंवेदनशील और अमानवीय निर्णय : राहुल गांधी
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिए रोक लगा दी है.