मुंबई : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास 'राजगृह' पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी.
अज्ञात लोगों ने घर के बाहर लगे कुछ गमले तोड़ दिए, पौधे उखाड़ दिए और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति गमलों को तोड़ता हुआ दिख रहा है.
वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की बात कही है.
देशमुख ने ट्वीट करके कहा कि डॉ. अंबेडकर के निवास 'राजगृह' पर कुछ अज्ञात लोगों का हमला निंदनीय है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
पढ़ें :- पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत
इस बीच डॉ. अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.