ETV Bharat / bharat

अमेरिकी समकक्ष से डोवाल की बात, PAK के खिलाफ सबूत दिखाए - john bolton

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल की आज जॉन बॉल्टन से बातचीत हुई है. सूत्रों की माने तो अमेरिकी डिफेंस अताशे ने AIM-120 मिसाइल के हिस्से अमेरिका को दिखाए हैं.

अजित डोवाल. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल ने आज अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बॉल्टन से बात की. सूत्रों केमुताबिक अमेरिकी डिफेंस अताशे ने AIM-120 मिसाइल के हिस्से अमेरिका को दिखाए हैं. डिफेंश अताशे उन देशों में होते हैं जिनसे भारत के रक्षा संबंध हैं.

अमेरिकी समकक्ष बोल्टन के साथ फोन पर बात करते हुए NSA डोवाल ने उन्हें पुलवामा में सुरक्षा के हालात की जानकारी दी. उन्होंने बोल्टन को भारत के जवाबी कार्रवाई की भी जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान प्रयोग किए जाने के प्रमाण भी अमेरिका को दिखाए गए हैं. अमेरिका को AIM-120 मिसाइल के अवशेष दिखाए गए हैं.

कांग्रेस दफ्तर के बाहर टिकट हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लगी लाइन

बताया जाता है कि AIM-120 मिसाइल लड़ाकू विमान F-16 पर ही लगाए जा सकते हैं.

भारत ने कहा है कि गत 26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इसी दौरान उसने F-16 विमान का प्रयोग किया.

बता दें कि 27 फरवरी को की गई पाक की कार्रवाई को भारत ने असफल करार दिया था. भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की थी. इसी दौरान लड़ाकू विमान MiG-21 के साथ कमांडर अभिनंदन पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चले गए थे.

undefined

'कांग्रेस में समा गई है मारे गए आतंकियों की आत्मा'

बताया जाता है कि पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान अमेरिका से सशर्त मिला है. इसमें किसी देश के खिलाफ प्रयोग न करने की शर्त भी शामिल है.

शर्तों के मुताबिक वैश्विक आतंकवाद के खात्‍मे के लिए इन विमानों का उपयोग किया जा सकता है.

F-16 के इस्तेमाल की शर्तों में पाकिस्‍तान को अमेरिका से इजाजत लेने की अनिवार्यता भी शामिल है. इसके अलावा इसका उपयोग सिर्फ अपने बचाव के लिए या सुरक्षा के लिहाज से किया जा सकता है.

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल ने आज अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बॉल्टन से बात की. सूत्रों केमुताबिक अमेरिकी डिफेंस अताशे ने AIM-120 मिसाइल के हिस्से अमेरिका को दिखाए हैं. डिफेंश अताशे उन देशों में होते हैं जिनसे भारत के रक्षा संबंध हैं.

अमेरिकी समकक्ष बोल्टन के साथ फोन पर बात करते हुए NSA डोवाल ने उन्हें पुलवामा में सुरक्षा के हालात की जानकारी दी. उन्होंने बोल्टन को भारत के जवाबी कार्रवाई की भी जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान प्रयोग किए जाने के प्रमाण भी अमेरिका को दिखाए गए हैं. अमेरिका को AIM-120 मिसाइल के अवशेष दिखाए गए हैं.

कांग्रेस दफ्तर के बाहर टिकट हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लगी लाइन

बताया जाता है कि AIM-120 मिसाइल लड़ाकू विमान F-16 पर ही लगाए जा सकते हैं.

भारत ने कहा है कि गत 26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. इसी दौरान उसने F-16 विमान का प्रयोग किया.

बता दें कि 27 फरवरी को की गई पाक की कार्रवाई को भारत ने असफल करार दिया था. भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की थी. इसी दौरान लड़ाकू विमान MiG-21 के साथ कमांडर अभिनंदन पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चले गए थे.

undefined

'कांग्रेस में समा गई है मारे गए आतंकियों की आत्मा'

बताया जाता है कि पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान अमेरिका से सशर्त मिला है. इसमें किसी देश के खिलाफ प्रयोग न करने की शर्त भी शामिल है.

शर्तों के मुताबिक वैश्विक आतंकवाद के खात्‍मे के लिए इन विमानों का उपयोग किया जा सकता है.

F-16 के इस्तेमाल की शर्तों में पाकिस्‍तान को अमेरिका से इजाजत लेने की अनिवार्यता भी शामिल है. इसके अलावा इसका उपयोग सिर्फ अपने बचाव के लिए या सुरक्षा के लिहाज से किया जा सकता है.

Intro:Body:

doval talks to usa counterpart john bolton

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.