ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:46 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में बुजुर्ग दंपती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दोनों अपने मकान में मृत मिले हैं. मृतक नरेंद्रनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे.

बुजुर्ग दंपती की हत्या
बुजुर्ग दंपती की हत्या

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू सेक्टर में एक घर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक 70 वर्षीय कारोबारी नरेंद्रनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे.

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग दंपती की हत्या से हड़कंप

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या गला घोट कर की गई है, और इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली है, जबकि उनकी पत्नी सुमन का शव मकान के ऊपर मिला है. बेसमेंट में ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि हत्यारों और मृतक ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया गया था.

मामले की जांच के लिए कई टीम गठित
वहीं, सुमन का देर रात का ऑडियो भी प्राप्त हुआ है, जिसमें वह अपने दामाद को फोन पर बता रही है कि उनके पति नीचे शराब पी रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मृतक दंपती का पैसों के लेन-देन का काम था.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच के लिए कई टीम गठित कर दी है और जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले वृद्ध दंपती के जानने वाले हैं. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना
वृद्ध दंपती की हुई हत्या के संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर शराब की बोतल के साथ बीड़ी, सिगरेट, चाऊमीन के अलावा कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं. जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर के अंदर पहले पार्टी चली है, फिर घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढे़ं- ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू सेक्टर में एक घर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक 70 वर्षीय कारोबारी नरेंद्रनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे.

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया.

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग दंपती की हत्या से हड़कंप

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या गला घोट कर की गई है, और इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली है, जबकि उनकी पत्नी सुमन का शव मकान के ऊपर मिला है. बेसमेंट में ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि हत्यारों और मृतक ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया गया था.

मामले की जांच के लिए कई टीम गठित
वहीं, सुमन का देर रात का ऑडियो भी प्राप्त हुआ है, जिसमें वह अपने दामाद को फोन पर बता रही है कि उनके पति नीचे शराब पी रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मृतक दंपती का पैसों के लेन-देन का काम था.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच के लिए कई टीम गठित कर दी है और जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले वृद्ध दंपती के जानने वाले हैं. पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना
वृद्ध दंपती की हुई हत्या के संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर शराब की बोतल के साथ बीड़ी, सिगरेट, चाऊमीन के अलावा कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं. जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर के अंदर पहले पार्टी चली है, फिर घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढे़ं- ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.