नई दिल्ली : भारत-चीन गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद राज्य सभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने विपक्षी सदस्यों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया.
दरअसल, विपक्ष के सांसदों ने राजनाथ सिंह के बयान पर चर्चा करने को लेकर अनुरोध करते हुए अराजकता का माहौल बना दिया. इसके बाद नायडू ने सदस्यों से चिल्लाहट बंद करने और व्यवस्था का पालन करने को कहा.
अध्यक्ष ने गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, प्रणाली को समझें. मेरी क्या परेशानी है, समझने की कोशिश करें. जिस तरह से चीजें हो रही हैं, उससे मैं पीड़ित हूं.