ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का वेतन

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 10:41 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

22:09 March 29

फ्लिपकार्ट की भुगतान कंपनी फोनपे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल कर उसके एप से 30 अप्रैल 2020 तक पीएम केयर्स में फंड में जितने उपभोक्ता दान करेंगे, वह हर उपभोक्ता के बदले 10-10 रुपये का अपनी ओर से योगदान देगी. 

कंपनी ने कहा, 'कुल मिलाकर वह अधिकतम 100 करोड़ रुपये का योगदान देगी.'

21:06 March 29

चीनी मोबाइल निर्माता ओप्पो ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संकट कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह फ्रंटलाइन पर लड़ने वालों की भलाई सुनिश्चित करने और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं के लिए आभार जताने की दिशा में हमारा एक छोटा कदम है.'

इस स्मार्टफोन निर्माता ने एक ऑनलाइन रिपेयरिंग सेवा भी शुरू की है, जो बुनियादी समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी.  

कंपनी ने कहा, 'हमने एक ऑनलाइन रिपेयर सेवा शुरू की है, जो आपको बेसिक समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी.'

14:36 March 29

कोटक महिंद्रा बैंक और उसके प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 करोड़ रुपये का तत्काल देने का एलान किया

14:19 March 29

JSW ग्रुप ने पीएम राहत कोष में 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया

जीएसडब्लयू
जीएसडब्लयू

13:47 March 29

क्रिकेटर सुरैश रैना ने कोरोना खिलाफ जारी लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये दान किए हैं.

सुरैश रैना का ट्वीट
सुरैश रैना का ट्वीट

13:47 March 29

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी एक महीने की सैलरी पीएम राहत कोष में देंगे 

13:46 March 29

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये दिए.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया

13:46 March 29

सीबीएसई कर्मचारीयों ने किया 21 लाख रुपये देने का एलान

13:46 March 29

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर स्थित अस्पतालों को 1.5 करोड़ रुपये की राशि दी. इस राशि को तीन अस्पतालों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

13:19 March 29

कोरोना के बीच दान

नई दिल्ली : भारत में गहराते कोरोना के संकट के बीच कई तबकों से लोग आर्थिक मदद की पहल कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि गरीब और मजदूरों के वर्ग में विशेष संकट के हालात हैं. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने दान करने की अपील की थी. पीएम की अपील के बाद कई लोगों ने पैसे दान किए हैं. मदद के लिए आगे आने वाले लोगों में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जैसे लोग शामिल हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी के कारण भारत में रविवार सुबह 10 बजे तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 970 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

22:09 March 29

फ्लिपकार्ट की भुगतान कंपनी फोनपे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल कर उसके एप से 30 अप्रैल 2020 तक पीएम केयर्स में फंड में जितने उपभोक्ता दान करेंगे, वह हर उपभोक्ता के बदले 10-10 रुपये का अपनी ओर से योगदान देगी. 

कंपनी ने कहा, 'कुल मिलाकर वह अधिकतम 100 करोड़ रुपये का योगदान देगी.'

21:06 March 29

चीनी मोबाइल निर्माता ओप्पो ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संकट कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह फ्रंटलाइन पर लड़ने वालों की भलाई सुनिश्चित करने और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं के लिए आभार जताने की दिशा में हमारा एक छोटा कदम है.'

इस स्मार्टफोन निर्माता ने एक ऑनलाइन रिपेयरिंग सेवा भी शुरू की है, जो बुनियादी समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी.  

कंपनी ने कहा, 'हमने एक ऑनलाइन रिपेयर सेवा शुरू की है, जो आपको बेसिक समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी.'

14:36 March 29

कोटक महिंद्रा बैंक और उसके प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 करोड़ रुपये का तत्काल देने का एलान किया

14:19 March 29

JSW ग्रुप ने पीएम राहत कोष में 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया

जीएसडब्लयू
जीएसडब्लयू

13:47 March 29

क्रिकेटर सुरैश रैना ने कोरोना खिलाफ जारी लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये दान किए हैं.

सुरैश रैना का ट्वीट
सुरैश रैना का ट्वीट

13:47 March 29

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी एक महीने की सैलरी पीएम राहत कोष में देंगे 

13:46 March 29

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये दिए.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया

13:46 March 29

सीबीएसई कर्मचारीयों ने किया 21 लाख रुपये देने का एलान

13:46 March 29

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर स्थित अस्पतालों को 1.5 करोड़ रुपये की राशि दी. इस राशि को तीन अस्पतालों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

13:19 March 29

कोरोना के बीच दान

नई दिल्ली : भारत में गहराते कोरोना के संकट के बीच कई तबकों से लोग आर्थिक मदद की पहल कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि गरीब और मजदूरों के वर्ग में विशेष संकट के हालात हैं. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने दान करने की अपील की थी. पीएम की अपील के बाद कई लोगों ने पैसे दान किए हैं. मदद के लिए आगे आने वाले लोगों में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जैसे लोग शामिल हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) की महामारी के कारण भारत में रविवार सुबह 10 बजे तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 970 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.