दार्जिलिंग: सबसे वफादार जीव कहलाने वाले कुत्तों ने मालिकों के प्रति वफादारी की कई मिसालें पेश की हैं. आपने सुना भी होगा सांप से बच्चे को कुत्ते ने बचाया या फिर चोरों को कुत्ते ने खदेड़ा, लेकिन जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपने शायद ही सुना हो. ये घटना पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की है.
इस बार कुत्ता अपने मालकिन के लिए सच में मसीहा बन के आया और अपनी जान पर खेल कर उसकी जान बचाई. 14 अगस्त की रात जब अरुणा लामा अपने कमरे से निकल कर ग्राउंड फ्लोर पहुंची तो उन्हे दो चमकती आंखे नजर आई. वह कोई और नहीं जंगल का खतरनाक जानवर तेंदुआ था. तेंदुआ के हमले से घबराई अरुणा चीख पुकार मचाने लगी. अपनी मालकिन की चीख सुनकार उनका कुत्ता जिसका नाम टाइगर है, उछलकर सामने आ खड़ा हुआ और वह तेंदुआ से जा भिड़ा. उसने जी जान लगाकर अपनी मालकिन की जान बचाई.
इस हमले में अरुणा लामा घायल हो गई हैं. तेंदुआ ने उनकी आंखों पर हमला कर दिया था. घायल महिला की बेटी ने बाद में लोगों को अपने कुत्ते की बहादुरी के किस्से सुनाए.
पढ़ें: भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर