ETV Bharat / bharat

शिकार के लालच में कुएं में जा गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Leopard

एक कुत्ता अपनी जान बचाने की जुगत में एक कुएं में गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई. कुत्ते का शिकार करने को आक्रामक हुआ तेंदुआ भी कुत्ते के साथ कुएं में जा गिरा, लेकिन उसकी जान बच गई. घटना की वीडियो में तेंदुए को अपनी जान बचाने के लिए दुबक कर बैठे देखा जा सकता है.

शिकार के चक्कर में कुत्ते संगे कुएं में गिरा तेंदुआ
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 4:41 PM IST

पुणे: कुत्ते का शिकार करने के लिए आक्रामक हुआ तेंदुआ अचानक कुत्ते के साथ ही कुएं में जा गिरा. हालांकि, अपनी जान आफत में पड़ने के बाद तेंदुआ शिकार छोड़ जान बचाने के लिए कुएं से बाहर निकलने की जुगत लगाता रहा. तेंदुए का संघर्ष पूरी रात चलता रहा.

शिकार के चक्कर में कुत्ते संगे कुएं में गिरा तेंदुआ

कुएं में दो जानवरों को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के लोगों को बुलाया. वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया. आपको बता दें कि कुत्ते की पहले से ही मौत हो गई थी .

पढे़ं: EDMC ने चलाया जन जागरुकता अभियान, डेंगू-मलेरिया से बताए बचने के उपाय

शिरूर रेंज रेस्क्यू टीम और वन्यजीव की टीम ने तेंदुए को बचाने के लिए काफी मेहनत की और विशेष प्रकार के पिंजरे का इस्‍तेमाल किया. बाद में तेंदुए को इलाज के लिए जुन्नार के मानिकदोह तेंदुआ बचाव केंद्र में भेज दिया गया.

पुणे: कुत्ते का शिकार करने के लिए आक्रामक हुआ तेंदुआ अचानक कुत्ते के साथ ही कुएं में जा गिरा. हालांकि, अपनी जान आफत में पड़ने के बाद तेंदुआ शिकार छोड़ जान बचाने के लिए कुएं से बाहर निकलने की जुगत लगाता रहा. तेंदुए का संघर्ष पूरी रात चलता रहा.

शिकार के चक्कर में कुत्ते संगे कुएं में गिरा तेंदुआ

कुएं में दो जानवरों को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के लोगों को बुलाया. वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया. आपको बता दें कि कुत्ते की पहले से ही मौत हो गई थी .

पढे़ं: EDMC ने चलाया जन जागरुकता अभियान, डेंगू-मलेरिया से बताए बचने के उपाय

शिरूर रेंज रेस्क्यू टीम और वन्यजीव की टीम ने तेंदुए को बचाने के लिए काफी मेहनत की और विशेष प्रकार के पिंजरे का इस्‍तेमाल किया. बाद में तेंदुए को इलाज के लिए जुन्नार के मानिकदोह तेंदुआ बचाव केंद्र में भेज दिया गया.

Intro:Anc_जुन्नर तालुक्यातील चाळकवाडी येथे बिबट शिकारीच्या शोधात असताना सहादेव सोनवणे या शेतक-याच्या शेताच्या बाजुला कुत्र्याच्या मागे धावत असताना कुत्र्यासह बिबट्या विहिरीत पडल्याची घटना आज पहाटेच्या सुमारास घडली असुन बिबट्याच्या बचावासाठी स्थानिक नागरिक व वनविभागाचे कर्मचारी घटनास्थळी दाखल झाले आहे

गेल्या अनेक दिवसांपासुन बिबट्याची शिकारीसाठी लोकवस्तीत भटकंती सुरु आहे बिबट रात्रीच्या सुमाराम लोकवस्तीत येऊन प्राण्यांवर हल्ला करुन आपली शिकार बनवत आहे अशातच शितारीमागे धावत असताना बिबट ला अपघातांचा सामना करावा लागतो त्यामुळे बिबटच्या संगोपनाचा प्रश्न ऐरणीवर आला आहे

एकाच आठवड्यात या परिसरात दोन ठिकाणी बिबट विहिरीत पडला तर एका बिबटचा पुणे-नाशिक महामार्गावर अपघात झाला त्यामुळे बिबट्याची हि शिकारीच्या शोधात असताना अशी अपघातांची मालिका सुरुच असल्याने नागरिकांमध्ये हळहळ व्यक्त केली जात आहे वनविभाग मात्र बिबट्याच्या संगोपनासाठी कुठलीही ठोस उपाययोजना करताना दिसत नाही

Body:....Conclusion:
Last Updated : Jul 18, 2019, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.