अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चिकित्सक और पीड़ित महिला मरीज के बीच विवाद दिखाई दे रहा है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया है और आनन-फानन में जांच हुई तो वह सामने आया कि यह वीडियो मदार के जेपी नगर सरकारी डिस्पेंसरी का है.
बता दें कि वीडियो में सरकारी डिस्पेंसरी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार बालोटिया और एक महिला मरीज के बीच विवाद हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित महिला अपनी पीड़ा बता रही है और डॉक्टर के पास जब इलाज कराने गई तो वहां डॉक्टर ने कहा कि आप भी कुत्ते को काट लेती यह बात सुनकर महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया. अस्पताल में मौजूद एक स्टाफ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें: G-20 Summit: ट्रंप,मोदी और शिंजो आबे के बीच त्रिपक्षीय मुलाकात
अजमेर सीएमएचओ के के सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संज्ञान में जब यह मामला आया तो हमने इस पर तुरंत कार्रवाई की. जिसके चलते पांच सदस्य टीम का गठन किया गया है. इस मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सोचने वाली बात यह है कि क्या एक डॉक्टर को मरीज को इस तरह का बोलना शोभा देता है. भगवान कहे जाने वाला डॉक्टर मरीज को इस तरह के जवाब देगा तो मरीज पर क्या असर पड़ेगा.