ETV Bharat / bharat

गौ संरक्षण : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, डीएम सहित 5 अधिकारी निलंबित - योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

यूपी में गायों की दर्दनाक मौत के मामले सामने आने के बाद योगी सरकार हरकत में आई है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गायों के संरक्षण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:48 PM IST

लखनऊ : गौ संरक्षण और संवर्धन के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

गौ संरक्षण और संवर्धन में लापरवाही के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने महराजगंज के जिलाधिकारी (डीएम) अमरनाथ उपाध्याय, उप जिला अधिकारी (एसडीएम)- देवेंद्र कुमार और सत्यम मिश्रा, मुख्य पशु अधिकारी राजीव उपाध्याय और मुख्य उप पशु चिकित्सा अधिकारी वी. के. मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने बताया, 'महराजगंज जिले के मधुबलिया गो सदन में गोवंश के रखरखाव में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारी निलंबित किए गए हैं.'

तिवारी ने बताया, 'जांच में पता चला कि अभिलेखों के अनुसार यहां पर 2500 गोवंश होने चाहिए थे. निरीक्षण में मात्र 900 पाए गए. यह कमी गम्भीर अनियमितता और शिथिलता है.'

पढ़ें-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है

उन्होंने बताया, 'अपर आयुक्त गोरखपुर की जांच समिति ने पाया कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी वजह स्पष्ट नहीं की. इससे यह लगता है कि संख्या जानबूझकर अधिक बताई गई. संख्या कम होने के बावजूद चारे या अन्य व्यय में कोई कमी नहीं थी. अभिलेख भी सही नहीं पाया गया. 500 एकड़ जमीन का पशुपालन विभाग का कब्जा था, जबकि समिति ने गैर कानूनी ढंग से 380 एकड़ जमीन निजी व्यक्ति को लीज पर दे दी. इसकी न किसी से अनुमति ली गई और न ही कोई विधिक प्रक्रिया अपनाई गई. यह भी एक गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है.'

लखनऊ : गौ संरक्षण और संवर्धन के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

गौ संरक्षण और संवर्धन में लापरवाही के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने महराजगंज के जिलाधिकारी (डीएम) अमरनाथ उपाध्याय, उप जिला अधिकारी (एसडीएम)- देवेंद्र कुमार और सत्यम मिश्रा, मुख्य पशु अधिकारी राजीव उपाध्याय और मुख्य उप पशु चिकित्सा अधिकारी वी. के. मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने बताया, 'महराजगंज जिले के मधुबलिया गो सदन में गोवंश के रखरखाव में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी समेत पांच अधिकारी निलंबित किए गए हैं.'

तिवारी ने बताया, 'जांच में पता चला कि अभिलेखों के अनुसार यहां पर 2500 गोवंश होने चाहिए थे. निरीक्षण में मात्र 900 पाए गए. यह कमी गम्भीर अनियमितता और शिथिलता है.'

पढ़ें-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- कांग्रेस के डीएनए में ही भ्रष्टाचार है

उन्होंने बताया, 'अपर आयुक्त गोरखपुर की जांच समिति ने पाया कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी वजह स्पष्ट नहीं की. इससे यह लगता है कि संख्या जानबूझकर अधिक बताई गई. संख्या कम होने के बावजूद चारे या अन्य व्यय में कोई कमी नहीं थी. अभिलेख भी सही नहीं पाया गया. 500 एकड़ जमीन का पशुपालन विभाग का कब्जा था, जबकि समिति ने गैर कानूनी ढंग से 380 एकड़ जमीन निजी व्यक्ति को लीज पर दे दी. इसकी न किसी से अनुमति ली गई और न ही कोई विधिक प्रक्रिया अपनाई गई. यह भी एक गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.LUCKNOW DEL61
UP-LD-COW-SUSPENSION (RPT)
Maharajganj DM, 5 other officials suspended over negligence in cow protection: Official

(Eds: recasting intro )
         Lucknow, Oct 14 (PTI) The Uttar Pradesh government on Monday suspended the Maharajganj district magistrate and five other officials for fudging figures and "negligence" at a state-run cattle shelter, a senior official said.
         Announcing the suspension a rare move against an IAS officer at a hurriedly called press conference, chief secretary R K Tiwari said there were "continuous complaints of negligence" in the upkeep of stray cows in Madhvaliya cow shelter in Nichlaul tehsil of Maharajganj district.
         "The government constituted a committee under the chairmanship of Additional Commissioner (Administrative), Gorakhpur Division. The committee found several anomalies in the number of cattle during probe," the UP chief secretary said.
         "Official documents showed the number of cattle as 2,500, but during physical verification only 954 cattle were found. Besides, it was also found that the officials had given 328 acres out of total 500 acres of land of the cow shelter to farmers, firms and other individuals in an illegal manner," he added.
         He also said that during investigation, the officers could not give satisfactory answers to the committee.
         It was found that in the name of fodder and maintenance of cattle, the number of cattle was deliberately increased on papers to misuse government funds, he said.
         On the basis of the report, District Magistrate of Maharajganj Amarnath Upadhyay, who is also the president of Madhvaliya cow shelter, the then SDM of Nichlaul Devendra Kumar and the current SDM Satyam Mishra, Chief Veterinary Officer, Maharajganj Rajiv Upadhyay and Deputy Chief Veterinary Officer of Nichlaul V K Maurya were suspended with immediate effect and departmental inquiry was ordered against them, he added. NAV SMI
RHL
10141853
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.