नई दिल्लीः कर्नाटक से कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को आय से आधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पेशी के लिए बुलाया है.
गुरूवार को शिवकुमार की कर्नाटक उच्च न्यायालय में प्रवर्तन निदेशालय के समन को रद्द करने के संबध में दायर याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया था. लिहाजा शिवकुमार को आज, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना होगा.
इसपर डीके शिवकुमार ने कहा, मैंने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि यह सिर्फ आयकर का साधारण सा मामला है. मैनें पहले ही आयकर रिटर्न फाईल कर दिया है. यह मामला मनी लांड्रिंग का नहीं है. मुझे दोपहर एक बजे प्रस्तुत होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. मै कानून का सम्मान करुंगा.
पढ़ें-चिदंबरम को ED की हिरासत से राहत, पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला
उन्होंने आगे कहा, पिछले दो सालों में मेरी 84 वर्षीय मां की सारी संमपत्ति को विभिन्न जांच अधिकारियों द्वारा बेनामी संपत्ति के रूप में अटैच किया गया है और उसमें बेनामी मैं हूं.
आपको बता दें, पिछले वर्ष प्रवर्तन निदेशालय द्वरा शिवकुमार व अन्य कई पर मन लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. पहले भी शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है.
इस पूरी कार्रवाई को शिवकुमार भाजपा द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई बाताया है.
शिकुमार कहते हैं, मैने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया है. भाजपा नेताओं की बात रिकार्ड पर है कि वह मुझे परेशान करेंगे. मुझे परेशान करके उनको खुशी मिलेगी. लेकिन मैं कर्रवाई में भाग लूंगा और सहयोग करूंगा. मैं आज दोपहर तक व्यस्त हूं, फिर दिल्ली जाऊंगा.