ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी में नये साल के जश्न की अनुमति पर राज्यपाल ने आपत्ति जताई

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 7:21 PM IST

पुडुचेरी में नए साल का जश्न मनाने पर राज्यपाल किरण बेदी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नए साल पर समारोह का आयोजन न करने के लिए कहा है.

राज्यपाल किरण बेदी
राज्यपाल किरण बेदी

पुडुचेरी : पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने अगले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश में नव वर्ष समारोहों की अनुमति देने के कांग्रेस सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से समारोहों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

नारायणसामी को लिखे पत्र में बेदी ने कहा कि पड़ोसी तमिलनाडु राज्य ने सार्वजनिक स्थानों पर नये साल के उत्सवों पर रोक लगा दी है, ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश में वहां से लोग आएंगे और महामारी को रोकने के लिए किए गए अच्छे प्रयासों पर असर पड़ सकता है.

पढ़ें- किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

जवाब में नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी एक पर्यटन राज्य है जहां बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका उद्योगों पर निर्भर है. इस तरह उत्सवों के आयोजन पर पाबंदी से सेवा क्षेत्र और अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी.

उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी पर केंद्र शासित प्रदेश के दैनिक कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए उनसे ऐसा नहीं करने का आग्रह किया.

पुडुचेरी : पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने अगले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश में नव वर्ष समारोहों की अनुमति देने के कांग्रेस सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से समारोहों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

नारायणसामी को लिखे पत्र में बेदी ने कहा कि पड़ोसी तमिलनाडु राज्य ने सार्वजनिक स्थानों पर नये साल के उत्सवों पर रोक लगा दी है, ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश में वहां से लोग आएंगे और महामारी को रोकने के लिए किए गए अच्छे प्रयासों पर असर पड़ सकता है.

पढ़ें- किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

जवाब में नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी एक पर्यटन राज्य है जहां बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका उद्योगों पर निर्भर है. इस तरह उत्सवों के आयोजन पर पाबंदी से सेवा क्षेत्र और अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी.

उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी पर केंद्र शासित प्रदेश के दैनिक कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए उनसे ऐसा नहीं करने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.