ETV Bharat / bharat

गोली मारने का बयान देने वाले दिलीप घोष दोबारा चुने गए बंगाल भाजपा के अध्यक्ष - बंगाल भाजपा के अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के रूप में दिलीप घोष को चुना गया है. मिदनापुर से लोकसभा सांसद घोष लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
दिलीप घोष
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:19 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के रूप में दिलीप घोष को चुना गया है. मिदनापुर से लोकसभा सांसद घोष लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं.

बता दें, बीते दिनों दिलीप घोष एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में आए थे. दिलीप घोष ने कहा था कि राज्य में सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे.

घोष के खिलाफ उनके बयान के खिलाफ राज्य के नादिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कृष्णू बनर्जी ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

दिलीप घोष के बयान को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक है. आप यह कैसे कह सकते हैं? ममता ने कहा कि दिलीप घोष का नाम लेना भी शर्म की बात है.

उन्होंने कहा, 'आप फायरिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. यह यूपी नहीं है. यहां फायरिंग नहीं होगी. समझें कि अगर कल कुछ अनहोनी होती है, तो आप भी उतने ही जिम्मेदार होंगे.' ममता ने सवालिया लहजे में कहा था कि आप विरोध के लिए लोगों को मारना चाहते हैं?

'गोली मारने' के बयान पर घिरे दिलीप घोष, ममता ने कहा- शर्मनाक, सुप्रियो बोले- गैरजिम्मेदाराना

वहीं, भाजपा नेता और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने दिलीप घोष के बयान पर कहा था, 'उन्होंने जो कहा, भाजपा ने वैसा कुछ नहीं किया. वजह जो भी रही हों, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, असम में कभी भी लोगों पर गोलियां नहीं चलवाईं. घोष का बयान गैरजिम्मेदाराना है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के रूप में दिलीप घोष को चुना गया है. मिदनापुर से लोकसभा सांसद घोष लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं.

बता दें, बीते दिनों दिलीप घोष एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में आए थे. दिलीप घोष ने कहा था कि राज्य में सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे.

घोष के खिलाफ उनके बयान के खिलाफ राज्य के नादिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कृष्णू बनर्जी ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

दिलीप घोष के बयान को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक है. आप यह कैसे कह सकते हैं? ममता ने कहा कि दिलीप घोष का नाम लेना भी शर्म की बात है.

उन्होंने कहा, 'आप फायरिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. यह यूपी नहीं है. यहां फायरिंग नहीं होगी. समझें कि अगर कल कुछ अनहोनी होती है, तो आप भी उतने ही जिम्मेदार होंगे.' ममता ने सवालिया लहजे में कहा था कि आप विरोध के लिए लोगों को मारना चाहते हैं?

'गोली मारने' के बयान पर घिरे दिलीप घोष, ममता ने कहा- शर्मनाक, सुप्रियो बोले- गैरजिम्मेदाराना

वहीं, भाजपा नेता और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने दिलीप घोष के बयान पर कहा था, 'उन्होंने जो कहा, भाजपा ने वैसा कुछ नहीं किया. वजह जो भी रही हों, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, असम में कभी भी लोगों पर गोलियां नहीं चलवाईं. घोष का बयान गैरजिम्मेदाराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.