ETV Bharat / bharat

बंगाल बीजेपी में सबकी नाराजगी दूर की जाएगी : दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल बीजेपी में सबकी नाराजगी दूर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष नड्डा पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. आज बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर पश्चिम बंगाल भाजपा कोर टीम की बैठक हुई. पढ़ें पूरी खबर...

123
फोटो
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज पश्चिम बंगाल भाजपा कोर टीम की बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. कोर टीम में पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी बैठक में मौजूद थे. चार घंटे से ज्यादा चली बैठक में पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी संगठन और आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई है.


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने बताया कि पिछले एक महीने में प्रदेश नेतृत्व ने कई बैठकें की है जिनमें से कुछ कोलकाता और दिल्ली में भी हुई है. आज की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इनके बारे में जानकारी दी गई, साथ ही बंगाल में संगठन की तैयारियों के बारे में बताया गया. बंगाल में प्रदेश भाजपा इकाई इस समय कई आंदोलन चला रही है जिसमें अम्फन प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाना, हिंसा की राजनीति का विरोध और केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना शामिल है.

दिलीप घोषण के साथ बातचीत.
दुर्गा पूजा से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा जाएंगे बंगाल दिलीप घोष ने बताया कि दशहरा के पहले बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का बड़ा कार्यक्रम हो सकता है. उन्होंने इसके लिये अनुरोध किया है कि शीर्ष नेतृत्व बंगाल में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करे और वहां की तैयारियों का जायजा ले. अभी तक कोरोना महामारी के कारण केवल वर्चुअल मीटिंग और बातचीत ही हो पाई है इसलिये एक बड़ा कार्यक्रम होने से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा. राहुल सिन्हा की नाराजगी पर बोले दिलीप घोष अभी हाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा की जिसमें बड़े बदलाव देखने को मिले. बंगाल से कुछ नए नेताओं को बड़े पद सौंपे गए जबकि पुराने नेताओं को बाहर किया गया है. इसमें राहुल सिन्हा एक बड़ा नाम है. बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे राहुल सिन्हा राष्ट्रीय सचिव थे. लेकिन नड्डा की नई टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। इसको ले कर उनकी नाराजगी भी सामने आई. राहुल सिन्हा ने 10-12 दिन में बड़ा निर्णय लेने की बात भी कही थी.

पढ़ें : नगा समूहों ने पीएम मोदी से की पक्षकार को हटाने की मांग

सिन्हा की नाराजगी पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो उसका प्रभाव सभी पर होता है. कोई खुश होता है तो कोई मायूस भी होता है लेकिन इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. जो लोग लंबे समय से अलग अलग पदों पर नेतृत्व कर रहे थे उन्हें अब दूसरी जिम्मेदारी दी जायेगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा चल रही है। बंगाल में भी कुछ नेता नाराज हैं उन्हें भी मनाया जाएगा.

पढ़ें : चीन भर रहा दंभ, पांच साल बाद अमेरिका को देगा सबसे बड़ी चुनौती
आज की बैठक में राहुल सिन्हा भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं कि। दिलीप घोष ने कहा है कि बहरहाल सब ठीक है और सबकी नाराजगी दूर की जाएगी.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज पश्चिम बंगाल भाजपा कोर टीम की बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. कोर टीम में पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी बैठक में मौजूद थे. चार घंटे से ज्यादा चली बैठक में पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी संगठन और आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई है.


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने बताया कि पिछले एक महीने में प्रदेश नेतृत्व ने कई बैठकें की है जिनमें से कुछ कोलकाता और दिल्ली में भी हुई है. आज की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इनके बारे में जानकारी दी गई, साथ ही बंगाल में संगठन की तैयारियों के बारे में बताया गया. बंगाल में प्रदेश भाजपा इकाई इस समय कई आंदोलन चला रही है जिसमें अम्फन प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाना, हिंसा की राजनीति का विरोध और केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना शामिल है.

दिलीप घोषण के साथ बातचीत.
दुर्गा पूजा से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा जाएंगे बंगाल दिलीप घोष ने बताया कि दशहरा के पहले बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का बड़ा कार्यक्रम हो सकता है. उन्होंने इसके लिये अनुरोध किया है कि शीर्ष नेतृत्व बंगाल में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करे और वहां की तैयारियों का जायजा ले. अभी तक कोरोना महामारी के कारण केवल वर्चुअल मीटिंग और बातचीत ही हो पाई है इसलिये एक बड़ा कार्यक्रम होने से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होगा. राहुल सिन्हा की नाराजगी पर बोले दिलीप घोष अभी हाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा की जिसमें बड़े बदलाव देखने को मिले. बंगाल से कुछ नए नेताओं को बड़े पद सौंपे गए जबकि पुराने नेताओं को बाहर किया गया है. इसमें राहुल सिन्हा एक बड़ा नाम है. बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे राहुल सिन्हा राष्ट्रीय सचिव थे. लेकिन नड्डा की नई टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। इसको ले कर उनकी नाराजगी भी सामने आई. राहुल सिन्हा ने 10-12 दिन में बड़ा निर्णय लेने की बात भी कही थी.

पढ़ें : नगा समूहों ने पीएम मोदी से की पक्षकार को हटाने की मांग

सिन्हा की नाराजगी पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो उसका प्रभाव सभी पर होता है. कोई खुश होता है तो कोई मायूस भी होता है लेकिन इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. जो लोग लंबे समय से अलग अलग पदों पर नेतृत्व कर रहे थे उन्हें अब दूसरी जिम्मेदारी दी जायेगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा चल रही है। बंगाल में भी कुछ नेता नाराज हैं उन्हें भी मनाया जाएगा.

पढ़ें : चीन भर रहा दंभ, पांच साल बाद अमेरिका को देगा सबसे बड़ी चुनौती
आज की बैठक में राहुल सिन्हा भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं कि। दिलीप घोष ने कहा है कि बहरहाल सब ठीक है और सबकी नाराजगी दूर की जाएगी.

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.