ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी गोलीकांड : संदिग्धों की फोटो जारी, IS मॉड्यूल से संबंध - पुलिस हत्या

केरल-तमिलनाडु चेक-पोस्ट पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष उप-निरीक्षक की बुधवार रात नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. वहीं संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध रह चुका है. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
दोनों संदिग्ध
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:16 PM IST

कन्याकुमारी : तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. दरअसल बुधवार की रात पद्मथलमुदु में अंतरराज्यीय सीमा चौकी पर सब-इंस्पेक्टर विल्सन (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

डीजीपी त्रिपाठी ने एक ब्रीफिंग भी की, इसके बाद दिवंगत पुलिस अधिकारी को सम्मान दिया और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया.

डीजीपी जेके त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया

बहरहाल राज्य पुलिस ने अपराध स्थल के आसपास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज

उल्लेखनीय है कि इन दोनों संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध होने के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने कन्याकुमारी में इनके घरों का भी दौरा किया था और जांच की थी.

बता दें, पुलिस ने पहचाने गए दोनों संदिग्धों अब्दुल शमीम (29) और तौफिक (27) की फोटो जारी कर दी है. दोनों संदिग्धों को बुधवार को तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा (आंतरिक सुरक्षा) इकाई द्वारा बेंगलुरु में एक तिकड़ी की गिरफ्तारी से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु सीमा पर पुलिस अधिकारी की हत्या

इस दौरान दक्षिण क्षेत्र के आईजी शनमुगा राजेश्वरन और तिरुनेलवेली के डीआईजी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल की जांच के अलावा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी.

वहीं पूरे जिले में बड़े पैमाने पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया. कन्याकुमारी के जिला एसपी श्रीनाथ ने इस मामले की पड़ताल के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु : कृष्णगिरि में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी दंपति सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि केरल-तमिलनाडु चेक-पोस्ट पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष उप-निरीक्षक की बुधवार रात नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी विन्सेंट को सिर, पेट और पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

विल्सन के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चें भी हैं.

कन्याकुमारी : तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. दरअसल बुधवार की रात पद्मथलमुदु में अंतरराज्यीय सीमा चौकी पर सब-इंस्पेक्टर विल्सन (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

डीजीपी त्रिपाठी ने एक ब्रीफिंग भी की, इसके बाद दिवंगत पुलिस अधिकारी को सम्मान दिया और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया.

डीजीपी जेके त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया

बहरहाल राज्य पुलिस ने अपराध स्थल के आसपास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज

उल्लेखनीय है कि इन दोनों संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध होने के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने कन्याकुमारी में इनके घरों का भी दौरा किया था और जांच की थी.

बता दें, पुलिस ने पहचाने गए दोनों संदिग्धों अब्दुल शमीम (29) और तौफिक (27) की फोटो जारी कर दी है. दोनों संदिग्धों को बुधवार को तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा (आंतरिक सुरक्षा) इकाई द्वारा बेंगलुरु में एक तिकड़ी की गिरफ्तारी से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु सीमा पर पुलिस अधिकारी की हत्या

इस दौरान दक्षिण क्षेत्र के आईजी शनमुगा राजेश्वरन और तिरुनेलवेली के डीआईजी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल की जांच के अलावा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी.

वहीं पूरे जिले में बड़े पैमाने पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया. कन्याकुमारी के जिला एसपी श्रीनाथ ने इस मामले की पड़ताल के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु : कृष्णगिरि में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी दंपति सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि केरल-तमिलनाडु चेक-पोस्ट पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष उप-निरीक्षक की बुधवार रात नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी विन्सेंट को सिर, पेट और पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

विल्सन के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चें भी हैं.

Intro:Body:

DGP visits shootout spok, police release CCTV visuals, suspects identified

Kanniyakumari:

Tamilnadu DGP JK Tripathy visited Kanniyakumari to take stock of the shootout in which a special Sub Inspector Wilson, (55), was killed yesterday night at the interstate border check post at Padanthalumoodu.

Following a briefing by the top brass, Tripathi paid respects to the departed and visited the family of the bereaved as well. 

Earlier, State police have identified the suspects involved in the firing with the help of cctv footage obtained from the vicinity of the crime scene. 

They have also released the images of the two identified suspect-duo. 

The duo was linked to the arrest of a trio in Bengaluru by Q branch(internal security) unit of Tamil Nadu Police on Wednesday. 

In connection with an ISIS terror module case, National Investigation Agency have visited the houses of these two terror suspects in Kanniyakumari and have carried out investigations last month. South zone IG Shanmuga Rajeshwaran and Tirunelveli DIG Praveen Kumar carried out spot investigations besides consoling the family of the bereaved. 

While the entire district is put on high alert to nab the suspects at large, Kanyakumari District SP Srinath has set up three special team to crack the case. 

On Wednesday night, Wilson was manning the check post when the duo firing occurred. Investigations revealed the duo has come in a scorpio car which they pulled over near Padanthalumoodu. While the two alighted from the car and went to the check post, the car suspected to be a get-away vehicle vanished. The duo both wearing skull caps opened three rounds at him at 10 pm, and scooted away from the spot.

Colleagues of Wilson who got whiff of the incident rushed him to a private hospital where he could not be resuscitated. 

The body has been moved to Aasaripallam government hospital for a post moterm.  

Wilson is survived by his wife, two children.





 


Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.