नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्युलर (JD-S) प्रमुख एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा नेता अशोक गस्ती व ईराना कड्डी कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं.
गौरतलब है कि राज्यसभा की चार सीटों के लिए कर्नाटक में 19 जून को चुनाव होना है. यह चारों सीटें 25 जून को खाली हो रही हैं. फिलहाल इन सीटों का कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था.
पढ़ें - राज्यसभा चुनाव : गहलोत ने फिर दोहराया, मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी
बता दें कि 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर बीते 26 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन कोविड- 19 के कारण आयोग को चुनाव को टालना पड़ा. इसके बाद बाद निर्वाचन आयोग ने 19 जून को राज्यसभा चुनाव कराने का एलान किया.