ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया पर्चा

राज्यसभा चुनाव 19 जून को होना है. जनता दल(एस) से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है.

h d deve gowda
एचडी देवेगौड़ा
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:52 PM IST

बेंगलुरू : जनता दल(एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कर्नाटक से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनावों के लिए पर्चा दाखिल किया है. बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होना है.

पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना और अन्य लोग मौजूद रहे. देवेगौड़ा ने अपना पर्चा विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के समक्ष दाखिल किया क्योंकि वह राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जनता दल(एस) ने सोमवार को देवेगौड़ा को पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था.

इस निर्णय की घोषणा करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि देवेगौड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद राज्य सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें तैयार करना आसान काम नहीं था.

पढ़ें:- गुजरात राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेगी एनसीपी

कर्नाटक विधानसभा में पार्टी के पास 34 सीट है और अकेले अपने दम पर चुनाव जीतने की स्थिति में पार्टी नहीं है. यह चुनाव जीतने के लिए उसे कांग्रेस की मदद की आवश्यकता होगी. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 45 वोट की आवश्यकता है. देवेगौड़ा अगर जीतते हैं तो राज्यसभा का यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.

इससे पहले वह 1996 में राज्यसभा गए थे और वह प्रधानमंत्री बने थे. पिछले साल हुए आम चुनाव में देवेगौड़ा प्रदेश की तुमकुर लोकसभा सीट से भाजपा के जीएस वासवराज से 13 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे.

बेंगलुरू : जनता दल(एस) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कर्नाटक से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनावों के लिए पर्चा दाखिल किया है. बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होना है.

पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना और अन्य लोग मौजूद रहे. देवेगौड़ा ने अपना पर्चा विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के समक्ष दाखिल किया क्योंकि वह राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जनता दल(एस) ने सोमवार को देवेगौड़ा को पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था.

इस निर्णय की घोषणा करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि देवेगौड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद राज्य सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें तैयार करना आसान काम नहीं था.

पढ़ें:- गुजरात राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेगी एनसीपी

कर्नाटक विधानसभा में पार्टी के पास 34 सीट है और अकेले अपने दम पर चुनाव जीतने की स्थिति में पार्टी नहीं है. यह चुनाव जीतने के लिए उसे कांग्रेस की मदद की आवश्यकता होगी. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 45 वोट की आवश्यकता है. देवेगौड़ा अगर जीतते हैं तो राज्यसभा का यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा.

इससे पहले वह 1996 में राज्यसभा गए थे और वह प्रधानमंत्री बने थे. पिछले साल हुए आम चुनाव में देवेगौड़ा प्रदेश की तुमकुर लोकसभा सीट से भाजपा के जीएस वासवराज से 13 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.