ETV Bharat / bharat

चीन की नापाक हरकत पर उप थलसेना प्रमुख बोले- जल्द बहाल होगी पहले जैसी स्थिति

चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अपने तीन गांव बसाकर भारत को उकसाने का प्रयास किया है. इस पर उप थलसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने साफ किया कि भारतीय सीमा पूरी तरह सुरक्षित है. जल्द ही सीमाओं पर पहले जैसी स्थिति होगी.

उप थलसेना प्रमुख
उप थलसेना प्रमुख
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:41 PM IST

देहरादूनः कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अपने तीन गांव बसाए हैं. इस पर उप थलसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने चिंता न करने की बात कही है. आईएमए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे सैनी ने कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. जल्द ही सीमाओं पर पहले जैसी स्थिति होगी.

गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद से ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सैनिकों के हौसलों को देखकर अब चीनी सैनिक भारतीय सीमा से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ाकर सेना को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी सीमा पर चीन ने तीन गांवों को बसा दिया है. इस पर उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार सैनी ने यह प्रतिक्रिया दी.

उप थल सेना प्रमुख ने लद्दाख के पूर्वी सीमा पर हुए विवाद पर कहा कि भारतीय सेना इस मामले में अपने प्रयास जारी रखे हुए है. जल्द ही अप्रैल माह से पहले की स्थिति सीमा पर बहाल होने की उम्मीद है.

सेना किसी भी हद तक जाने को तैयार
उप थल सेना प्रमुख ने अपने बयानों से साफ किया कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हमारी सेना किसी भी हद तक जाने को तैयार है. सैनी ने कहा कि भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना हर लिहाज से अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार है. इसके लिए सैन्य प्रशिक्षण में बदलाव कर बेहतर से बेहतर तकनीक को अपनाया जा रहा है.

नेपाल से बेहतर रहे हैं रिश्ते
उप थल सेना प्रमुख ने नेपाल से बिगड़े संबंधों पर बोलते हुए कहा कि नेपाल के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से ही बेहतर रहे हैं. पिछले दिनों सेना प्रमुख ने नेपाल दौरे के दौरान भी इसी संदेश को देने की कोशिश की थी.

पढ़ें- लद्दाख गतिरोध पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर- ली जा रही है हमारी परीक्षा

देहरादूनः कई बार मुंह की खाने के बाद भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर अपने तीन गांव बसाए हैं. इस पर उप थलसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने चिंता न करने की बात कही है. आईएमए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे सैनी ने कहा कि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. जल्द ही सीमाओं पर पहले जैसी स्थिति होगी.

गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के बाद से ही भारतीय सेना चीनी सैनिकों के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सैनिकों के हौसलों को देखकर अब चीनी सैनिक भारतीय सीमा से जुड़े अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढ़ाकर सेना को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी सीमा पर चीन ने तीन गांवों को बसा दिया है. इस पर उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार सैनी ने यह प्रतिक्रिया दी.

उप थल सेना प्रमुख ने लद्दाख के पूर्वी सीमा पर हुए विवाद पर कहा कि भारतीय सेना इस मामले में अपने प्रयास जारी रखे हुए है. जल्द ही अप्रैल माह से पहले की स्थिति सीमा पर बहाल होने की उम्मीद है.

सेना किसी भी हद तक जाने को तैयार
उप थल सेना प्रमुख ने अपने बयानों से साफ किया कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हमारी सेना किसी भी हद तक जाने को तैयार है. सैनी ने कहा कि भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना हर लिहाज से अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैयार है. इसके लिए सैन्य प्रशिक्षण में बदलाव कर बेहतर से बेहतर तकनीक को अपनाया जा रहा है.

नेपाल से बेहतर रहे हैं रिश्ते
उप थल सेना प्रमुख ने नेपाल से बिगड़े संबंधों पर बोलते हुए कहा कि नेपाल के साथ भारत के रिश्ते हमेशा से ही बेहतर रहे हैं. पिछले दिनों सेना प्रमुख ने नेपाल दौरे के दौरान भी इसी संदेश को देने की कोशिश की थी.

पढ़ें- लद्दाख गतिरोध पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर- ली जा रही है हमारी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.