नई दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शाहरुख की पुलिस कस्टडी तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान शाहरुख ने पुलिस पर गोली चलाई थी.
दिल्ली हिंसा के दौरान सड़क पर खुलेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था और उसे कोर्ट ने चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
गौरतलब है कि जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को शाहरुख ने सरेआम पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया. 33 वर्षीय शाहरुख ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं.
पढ़ें : दिल्ली हिंसा : खुलेआम गोली चलाने वाला शाहरुख उप्र से गिरफ्तार
उस घटना के बाद से ही पुलिस शाहरुख की तलाश में थी. जगह-जगह लगातार छापेमारी की जा रही थी. आखिरकार शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे दिल्ली लाया गया और अब 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.