नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन (21 जनवरी) के साथ ही वोटर लिस्ट में फेरबदल की आखिरी तारीख भी निकल गई. इसके साथ ही दिल्ली की वोटर लिस्ट अब फ्रीज कर दी गई है और जिन लोगों के नाम मंगलवार तक इस लिस्ट में जुड़ गए हैंं, वे ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट दे पाएंगे. फ्रीज की हुई लिस्ट के हिसाब से लगभग 1.48 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
दिल्ली में कुल कितने लोग पात्र वोटर हैं और कौन सी विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर हैं, आइए जानते हैं...
थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 869
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बुधवार को इलेक्टोरल रोल के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस समय दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 है. इसमें पुरुषों की संख्या 81 लाख 5236 है जबकि महिलाएं 66 लाख 80 हजार 277 हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के इलेक्टोरल रोल में थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 869 है.
18-19 साल के वोटरों की संख्या
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 18 और 19 साल के वोटरों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 815 है. बुजुर्ग वोटरों में 80 साल के ऊपर के वोटरों की कुल संख्या 204830 है. 100 साल के ऊपर के वोटर यूं तो 690 बताए गए हैं, लेकिन इनमें से 150 वोटरों को ही अब तक वैरीफाई किया जा सका है.
पढ़ें : दिल्ली चुनाव : जानें पांच साल में कितना हुआ केजरीवाल की संपत्ति में इजाफा
अब नहीं होगा कोई मोडिफिकेशन
सिंह ने बताया कि आज के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव तक वोटर लिस्ट में कोई मॉडिफिकेशन नहीं होगा. जिसका नाम लिस्ट में है, वह विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर पाएगा और जो अब आवेदन कर रहा है, उसका नाम विधानसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा.