ETV Bharat / bharat

दिल्ली : पुलिस कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप कुमार ने शुक्रवार की रात सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना वसंत विहार स्पेशल स्टाफ के दफ्तर की है. संदीप ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

delhi police constable suicide
पुलिस कांस्टेबल ने खुदकुशी की
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार स्पेशल स्टाफ के दफ्तर में शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

संदीप ने शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे यह खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.

raw

'मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं'
कांस्टेबल संदीप कुमार ने अपने ह्वाट्सएप की डीपी पर फोटो लगा रखा था, जिसमें लिखा था कि 'मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं.' संदीप हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे और उनके दो बच्चे भी हैं. संदीप कुछ दिनों की छुट्टी पर गांव गए थे, शुक्रवार को सुबह ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी.

देर रात वसंत विहार के स्पेशल स्टाफ के दफ्तर में संदीप ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली. स्टाफ के लोग तुरंत उन्हें सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए आपको पीड़ित करने का नया तरीका 'जूस जैकिंग'

दोस्तों के मुताबिक, संदीप अपना काम पूरी निष्ठा से करते थे और सामान्य जीवन में वह काफी खुशमिजाज थे. इसके बावजूद उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के वसंत विहार स्पेशल स्टाफ के दफ्तर में शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

संदीप ने शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे यह खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.

raw

'मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं'
कांस्टेबल संदीप कुमार ने अपने ह्वाट्सएप की डीपी पर फोटो लगा रखा था, जिसमें लिखा था कि 'मैं घर नहीं रुक सकता, मैं पुलिस हूं.' संदीप हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे और उनके दो बच्चे भी हैं. संदीप कुछ दिनों की छुट्टी पर गांव गए थे, शुक्रवार को सुबह ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी.

देर रात वसंत विहार के स्पेशल स्टाफ के दफ्तर में संदीप ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली. स्टाफ के लोग तुरंत उन्हें सफदरजंग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए आपको पीड़ित करने का नया तरीका 'जूस जैकिंग'

दोस्तों के मुताबिक, संदीप अपना काम पूरी निष्ठा से करते थे और सामान्य जीवन में वह काफी खुशमिजाज थे. इसके बावजूद उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया.

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.