ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस की जनता से अपील, हिंसा से जुड़े वीडियो उपलब्ध कराएं - दिल्ली ताजा समाचार

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने अब जनता से हिंसा से जुड़े वीडियो उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि असली गुनहगारों को पकड़ा जा सके.

Delhi
Delhi
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:39 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. किसान नेताओं को नोटिस भेजने के साथ ही क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह इस घटना से जुड़े वीडियो या कोई भी जानकारी उन्हें मुहैया कराएं. इसके लिए वह क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा शुक्रवार को एक अपील जारी करते हुए कहा गया है कि बीते 26 जनवरी को प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा भड़काई गई. इसमें 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस घटना में मीडिया कर्मी सहित जनता के जो भी सदस्य गवाह हैं और जिनके पास किसी भी प्रकार की जानकारी, कोई भी तस्वीर या फुटेज है तो वे इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को देकर जांच में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: LIVE : किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर चली तलवार

हेल्पलाइन नंबर भी जारी
दिल्ली पुलिस की ओर से हिंसा से जुड़े जांच में सहयोग के लिए कोई भी व्यक्ति दिए गए नंबर 8750871237 या 011-23490094 पर संपर्क कर सकता है. अगर कोई जानकारी साझा करना चाहे तो kisanandolanriots.26jan2021@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के आईटीओ स्थित पुराने मुख्यालय के कमरा संख्या 215 में भी जानकारी दी जा सकती है. नाम पूरी तरीके से गुप्त रहेगा.

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. किसान नेताओं को नोटिस भेजने के साथ ही क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह इस घटना से जुड़े वीडियो या कोई भी जानकारी उन्हें मुहैया कराएं. इसके लिए वह क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा शुक्रवार को एक अपील जारी करते हुए कहा गया है कि बीते 26 जनवरी को प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा भड़काई गई. इसमें 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस घटना में मीडिया कर्मी सहित जनता के जो भी सदस्य गवाह हैं और जिनके पास किसी भी प्रकार की जानकारी, कोई भी तस्वीर या फुटेज है तो वे इसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को देकर जांच में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: LIVE : किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर चली तलवार

हेल्पलाइन नंबर भी जारी
दिल्ली पुलिस की ओर से हिंसा से जुड़े जांच में सहयोग के लिए कोई भी व्यक्ति दिए गए नंबर 8750871237 या 011-23490094 पर संपर्क कर सकता है. अगर कोई जानकारी साझा करना चाहे तो kisanandolanriots.26jan2021@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के आईटीओ स्थित पुराने मुख्यालय के कमरा संख्या 215 में भी जानकारी दी जा सकती है. नाम पूरी तरीके से गुप्त रहेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.