ETV Bharat / bharat

दिल्ली वाले तय करें उन्हें 'जिन्ना वाली आजादी' चाहिए या 'भारत माता की जय' : जावड़ेकर - कांग्रेस इमरान खान की भाषा बोल रही

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा. जानें पूरा मामला

etvbharat
जावड़ेकर
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:15 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप और कांग्रेस इमरान खान की भाषा बोल रही है. उन्होंनें कहा कि अब कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वह 'जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या 'भारत माता की जय'.

प्रकाश जावडे़कर ने शुक्रवार को कहा, दिल्ली के सीएम और उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जो कहा, इससे पता चलता है कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और आप का ही एक काम है.

जावडे़कर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के दिमाग में 'जहर घोलने' का भी आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रेस को आजादी है लिखने की. पर उनकी टिप्पणी है कि मोदी सरकार उनके लोकतंत्र को खत्म कर रही है. हम उससे सहमत नहीं हैं. शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन सहनशीलता और लोकतंत्र का ही उदाहरण है.

प्रेस कांफ्रेंस करते प्रकाश जावड़ेकर.

उन्होंने कहा कि ऐसा ही 14 दिन की चुनावी रैली में हर बूथ पर सभा होगी. हमारे 250 नेता रोज चार-चार सभांए करेंगे. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से सीधे बात की जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि अमित शाह चुनावी रैली के दौरान प्रतिदिन नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि देश में जितने भी सर्वे हुए उससे पता चला है कि 60 से 70 फीसदी लोगों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया है. यह नागरिकता देने वाला कानून है न कि लेने वाला है.

इसलिए केंद्र सरकार की योग्य निर्णय के पक्ष के देश खड़ा है. यदि इसमें किसी को आपत्ति है तो वह संसद और बाहर दोनों जगह चर्चा कर सकता है. उन्होंने कहा कि अंदोलनकारियों का अधिकार अंदोलन से उठने का भी करने का है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने संशोधित नागरिकता कानून और यहां शाहीन बाग में एक महीने से भी अधिक समय से उसके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया.

जावडे़कर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ' हमने वहां 'जिन्ना वाली आजादी' नारे लगाये जाते देखा है. अब दिल्ली के लोगों को तय करने की जरूरत है कि वे 'जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या 'भारत माता की जय'.'

पढ़ें : शीर्ष अदालत फडणवीस की पुनर्विचार याचिका पर करेगी सुनवाई

उन्होंने आप और कांग्रेस पर राष्ट्रीय राजधानी में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ' दिल्ली के लोगों को दोनों ही पार्टियों से पूछना चाहिए कि उन्होंने हिंसा क्यों भड़काई? शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे आप और कांग्रेस के बीच की साठगांठ ही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदर्शन का समर्थन किया है.'

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसक सीएए विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य दिसंबर में शाहीन बाग में प्रदर्शन शुरू हुआ था. उसकी वजह से नोएडा और दक्षिणपूर्व दिल्ली को जोड़ने वाली यह सड़क जाम है और बदरपुर, सरिता विहार, मदनपुर खादर और जसोला समेत आसपास के इलाके के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें : फडणवीस बोले- हमारी सरकार ने फोन टैपिंग नहीं की, चाहें तो जांच करवा लें

जावडेकर ने कहा, ' वे (आप और कांग्रेस) बच्चों समेत अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रही हैं और उनके दिमाग में जहर घोल रही हैं.' उन्होंने कहा, ' केजरीवाल को 'जिन्ना वाली आजादी ' नारे लगाने वाले लोगों से सहानुभूति है, न कि उत्पीड़न के शिकार (बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के) अल्पसंख्यकों से .'

आप ने भाजपा पर दिल्ली चुनाव से पहले विकास के मुद्दे से ध्यान बंटाने का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आप और कांग्रेस इमरान खान की भाषा बोल रही है. उन्होंनें कहा कि अब कहा कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वह 'जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या 'भारत माता की जय'.

प्रकाश जावडे़कर ने शुक्रवार को कहा, दिल्ली के सीएम और उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जो कहा, इससे पता चलता है कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और आप का ही एक काम है.

जावडे़कर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के दिमाग में 'जहर घोलने' का भी आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रेस को आजादी है लिखने की. पर उनकी टिप्पणी है कि मोदी सरकार उनके लोकतंत्र को खत्म कर रही है. हम उससे सहमत नहीं हैं. शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन सहनशीलता और लोकतंत्र का ही उदाहरण है.

प्रेस कांफ्रेंस करते प्रकाश जावड़ेकर.

उन्होंने कहा कि ऐसा ही 14 दिन की चुनावी रैली में हर बूथ पर सभा होगी. हमारे 250 नेता रोज चार-चार सभांए करेंगे. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से सीधे बात की जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि अमित शाह चुनावी रैली के दौरान प्रतिदिन नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि देश में जितने भी सर्वे हुए उससे पता चला है कि 60 से 70 फीसदी लोगों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया है. यह नागरिकता देने वाला कानून है न कि लेने वाला है.

इसलिए केंद्र सरकार की योग्य निर्णय के पक्ष के देश खड़ा है. यदि इसमें किसी को आपत्ति है तो वह संसद और बाहर दोनों जगह चर्चा कर सकता है. उन्होंने कहा कि अंदोलनकारियों का अधिकार अंदोलन से उठने का भी करने का है.

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने संशोधित नागरिकता कानून और यहां शाहीन बाग में एक महीने से भी अधिक समय से उसके खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया.

जावडे़कर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ' हमने वहां 'जिन्ना वाली आजादी' नारे लगाये जाते देखा है. अब दिल्ली के लोगों को तय करने की जरूरत है कि वे 'जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या 'भारत माता की जय'.'

पढ़ें : शीर्ष अदालत फडणवीस की पुनर्विचार याचिका पर करेगी सुनवाई

उन्होंने आप और कांग्रेस पर राष्ट्रीय राजधानी में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ' दिल्ली के लोगों को दोनों ही पार्टियों से पूछना चाहिए कि उन्होंने हिंसा क्यों भड़काई? शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे आप और कांग्रेस के बीच की साठगांठ ही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदर्शन का समर्थन किया है.'

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसक सीएए विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य दिसंबर में शाहीन बाग में प्रदर्शन शुरू हुआ था. उसकी वजह से नोएडा और दक्षिणपूर्व दिल्ली को जोड़ने वाली यह सड़क जाम है और बदरपुर, सरिता विहार, मदनपुर खादर और जसोला समेत आसपास के इलाके के लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

पढ़ें : फडणवीस बोले- हमारी सरकार ने फोन टैपिंग नहीं की, चाहें तो जांच करवा लें

जावडेकर ने कहा, ' वे (आप और कांग्रेस) बच्चों समेत अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रही हैं और उनके दिमाग में जहर घोल रही हैं.' उन्होंने कहा, ' केजरीवाल को 'जिन्ना वाली आजादी ' नारे लगाने वाले लोगों से सहानुभूति है, न कि उत्पीड़न के शिकार (बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के) अल्पसंख्यकों से .'

आप ने भाजपा पर दिल्ली चुनाव से पहले विकास के मुद्दे से ध्यान बंटाने का आरोप लगाया है.

Intro:Body:

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा.

जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली के सीएम और उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जो कहा, इससे पता चलता है कि शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और AAP का ही एक काम है.

उन्होंने कहा कि ये लोगों को गुमराह करने का एक प्रयास है. 'जिन्ना वाली आजादी' जैसे नारे लगाए जा रहे हैं. लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वे क्या चाहते हैं, जिन्ना वाली आजादी या भारत माता की जय.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.