नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित कुमार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर राजेंद्र नगर थाने में एपिडेमिक एक्ट यानी आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज की गई है.
यह है पूरा मामला
कोरोना टेस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने अपने कई आर्डर में कोरोना मरीजों का इलाज करने के साथ ही उसके संपर्क को भी तलाशने की बात कही थी. इसके अलावा सरकार की तरफ से यह अनिवार्य किया गया था कि इसकी टेस्टिंग करने के लिए आरटी पीसीआर ऐप के थ्रू अस्पताल सैंपल लेंगे. तीन जून को पता चला कि सर गंगाराम अस्पताल द्वारा अभी भी आरटी पीसीआर ऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा.
यह सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का उल्लंघन है, इसलिए अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए राजेन्द्र नगर थाने में स्वास्थ विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी अमित कुमार द्वारा शिकायत दी गई है. डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर राजेंद्रनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
पढ़ें - सीएम केजरीवाल का आरोप- बेड की 'कालाबाजारी' कर रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल
छह टेस्टिंग लैब के खिलाफ दिल्ली सरकार की कार्रवाई
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि कोविड टेस्टिंग नॉर्म्स का पालन न करने के कारण दिल्ली के छह टेस्टिंग लैब के खिलाफ दिल्ली सरकार ने कार्रवाई की है. अब सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ भी कोविड टेस्टिंग नॉर्म्स का पालन ना करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.