नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की देर शाम अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सालाना आय का हलफनामा भी दिया है. बता दें कि वर्ष 2015 के हलफनामे में उनकी वार्षिक आय 2.7 लाख थी. जो 2018-19 में 2.81 लाख रुपये हो गई है. हलफनामे के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर कोई कार नहीं है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चलने वाले मुकदमों में पिछले पांच साल में इजाफा हुआ है. वर्ष 2015 के पिछले हलफनामे के अनुसार उन पर कुल 10 मुकदमे दर्ज थे, जिसकी संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखें पूरी लिस्ट
अचल संपत्ति के दर में इजाफा
अरविंद केजरीवाल के अचल संपत्तियों की बात करें तो पिछले हलफनामे के अनुसार उनके पास 92 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी. बाजार भाव बढ़ने और उनकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये हो गई है.
- वर्ष 2018-19 में केजरीवाल की आय - 2,81,375 रुपये
- पत्नी की आय - 9,94,790 रुपये
- नकदी - 9.95 लाख रुपये
- चलने वाले मुकदमे - 13
- अचल संपत्ति का मूल्य - 1.77 करोड़ रुपये