ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन ने किया भारत और PAK से संयम बरतने और तनाव कम करने का आह्वान - pakistan news

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित है.

थेरेसा मे (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:08 AM IST

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित है. उन्होंने परमाणु शक्ति संपन्न देशों से तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने की अपील की.
पाकिस्तान द्वारा बुधवार को यह दावा करने के बाद कि उसने पाकिस्तानी वायुसीमा क्षेत्र में दो भारतीय लड़ाकू जेट विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया.

पाकिस्तान के इस दावे से एक दिन पहले भारतीय वायुसेना ने तड़के पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमला किया था. 1971 की लड़ाई के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया था.

प्रधानमंत्री मे ने कहा, 'ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है तथा वह दोनों पक्षों से इसे और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने का आह्वान करता है. हम दोनों देशों के नियमित संपर्क में हैं और उनसे क्षेत्रीय स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए वार्ता एवं कूटनीतिक हल ढूंढने की अपील की है.'

undefined

मे ने हाउस ऑफ कॉमंस में कहा, ‘हम तनाव घटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाये हुए हैं. साथ ही ब्रिटिश नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभावों पर गौर कर रहे हैं.’

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित है. उन्होंने परमाणु शक्ति संपन्न देशों से तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने की अपील की.
पाकिस्तान द्वारा बुधवार को यह दावा करने के बाद कि उसने पाकिस्तानी वायुसीमा क्षेत्र में दो भारतीय लड़ाकू जेट विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया.

पाकिस्तान के इस दावे से एक दिन पहले भारतीय वायुसेना ने तड़के पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमला किया था. 1971 की लड़ाई के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया था.

प्रधानमंत्री मे ने कहा, 'ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है तथा वह दोनों पक्षों से इसे और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने का आह्वान करता है. हम दोनों देशों के नियमित संपर्क में हैं और उनसे क्षेत्रीय स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए वार्ता एवं कूटनीतिक हल ढूंढने की अपील की है.'

undefined

मे ने हाउस ऑफ कॉमंस में कहा, ‘हम तनाव घटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाये हुए हैं. साथ ही ब्रिटिश नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभावों पर गौर कर रहे हैं.’


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.