ETV Bharat / bharat

हरियाणा शराब घोटाला : कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

ईटीवी भारत हरियाणा के विशेष कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' में आज हमारे साथ जुड़े कांग्रेस के बड़े नेता राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहें. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बीच सरकार की कई नीतियों पर सवाल भी उठाए और सुझाव भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...

दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:59 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की कार्य प्रणाली पर विपक्ष का क्या कहना है यह जानना भी जरूरी हो जाता है. ईटीवी भारत हरियाणा के 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रदेश के मौजूदा हालात पर खास चर्चा की गई. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी पर किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी कमियों पर सवाल उठाना विपक्ष का दायित्व है.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान बहुत बड़ा शराब घोटाला हुआ है. सोनीपत में गोदाम से शराब गायब होने का हवाला देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की होम डिलिवरी हुई, वो किस की शह पर हुई. लॉक डाउन के दौरान जो शराब तस्करी में पाई गई, वो कौन सी फैक्ट्री में बन कर आई थी? इस पर सरकार क्यों चुप है?

ईटीवी भारत ने की दीपेंद्र सिंह हुड्डा से बात

दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का गृह मंत्री आबकारी विभाग पर सवाल उठाता है तो समझ लीजिए प्रदेश की जनता को विश्वास कैसे होगा.

'गृहमंत्री खुद उठा रहे डिप्टी सीएम पर सवाल'

गृहमंत्री उस विभाग पर उंगली उठाए जो डिप्टी सीएम का हो तो समझ लीजिए स्थिति कितनी गंभीर है. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की है.

मामले में गृह मंत्री ने क्या कहा ?

शराब घोटाले पर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जो कि विभागीय मंत्री भी हैं, उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग में तालमेल नहीं बन पा रहा है.

पढ़ें : कोरोना : हार्वर्ड मेडिकल स्कूल को जीन आधारित वैक्सीन के विकास में बड़ी सफलता

गृहमंत्री ने कहा कि सोनीपत में शराब घोटाले की जांच को लेकर विभागीय मंत्री की तरफ से कोई राय मशवरा तो दूर हाल ही में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भी इस विषय पर कोई बात नहीं की. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश का आबकारी विभाग किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग की मदद भी नहीं कर रहा है.

क्या है शराब घोटाला मामला ?

सोनीपत में लॉकडाउन में 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बेच दिए जाने की खबर है. गृहमंत्री अनिल विज ने समालखा और गोहाना के दो एसएचओ खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. गृहमंत्री ने एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया है.

इस घोटाले की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान हजारों पेटी शराब की तस्करी हुई. इस मामले में कई पुलिस कर्मी और बड़े स्तर के अधिकारियों के नाम सामने आए.

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की कार्य प्रणाली पर विपक्ष का क्या कहना है यह जानना भी जरूरी हो जाता है. ईटीवी भारत हरियाणा के 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रदेश के मौजूदा हालात पर खास चर्चा की गई. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी पर किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी कमियों पर सवाल उठाना विपक्ष का दायित्व है.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान बहुत बड़ा शराब घोटाला हुआ है. सोनीपत में गोदाम से शराब गायब होने का हवाला देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की होम डिलिवरी हुई, वो किस की शह पर हुई. लॉक डाउन के दौरान जो शराब तस्करी में पाई गई, वो कौन सी फैक्ट्री में बन कर आई थी? इस पर सरकार क्यों चुप है?

ईटीवी भारत ने की दीपेंद्र सिंह हुड्डा से बात

दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज के बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का गृह मंत्री आबकारी विभाग पर सवाल उठाता है तो समझ लीजिए प्रदेश की जनता को विश्वास कैसे होगा.

'गृहमंत्री खुद उठा रहे डिप्टी सीएम पर सवाल'

गृहमंत्री उस विभाग पर उंगली उठाए जो डिप्टी सीएम का हो तो समझ लीजिए स्थिति कितनी गंभीर है. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की है.

मामले में गृह मंत्री ने क्या कहा ?

शराब घोटाले पर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जो कि विभागीय मंत्री भी हैं, उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग में तालमेल नहीं बन पा रहा है.

पढ़ें : कोरोना : हार्वर्ड मेडिकल स्कूल को जीन आधारित वैक्सीन के विकास में बड़ी सफलता

गृहमंत्री ने कहा कि सोनीपत में शराब घोटाले की जांच को लेकर विभागीय मंत्री की तरफ से कोई राय मशवरा तो दूर हाल ही में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भी इस विषय पर कोई बात नहीं की. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश का आबकारी विभाग किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग की मदद भी नहीं कर रहा है.

क्या है शराब घोटाला मामला ?

सोनीपत में लॉकडाउन में 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बेच दिए जाने की खबर है. गृहमंत्री अनिल विज ने समालखा और गोहाना के दो एसएचओ खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. गृहमंत्री ने एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया है.

इस घोटाले की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान हजारों पेटी शराब की तस्करी हुई. इस मामले में कई पुलिस कर्मी और बड़े स्तर के अधिकारियों के नाम सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.