ETV Bharat / bharat

भूमि, संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए आदिवासी क्षेत्र घोषित हो लद्दाख : सांसद नामग्याल - नेहरू की फॉरवर्ड पॉलिसी पर नामग्याल

लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 'फॉरवर्ड पॉलिसी अपनाई जिसमें कहा गया कि हमें एक-एक इंच चीन की ओर बढ़ना चाहिए. इसके कार्यान्वयन के दौरान यह 'बैकवर्ड पॉलिसी बन गई. चीनी सेना लगातार हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करती चली गई, और हम लगातार पीछे हटते चले गए. उन्होंने लद्दाख को आदिवासी क्षेत्र घोषित करने की अपील भी की. पढ़ें पूरा इंटरव्यू

लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:34 AM IST

लेह: संसद में अनुच्छेद 370 पर अपने जोशीले भाषण से चर्चा में आए लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का मानना है कि कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र को रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं दी गई और इसलिए 'चीन ने डेमचोक सेक्टर के उसके इलाके तक कब्जा कर लिया.'

पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए सांसद ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस सरकारों ने शत्रुतापूर्ण स्थितियों में 'तुष्टीकरण की नीति का पालन करके कश्मीर को बर्बाद कर दिया और लद्दाख को भी काफी क्षति पहुंचाई.'

नामग्याल ने एक कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 'फॉरवर्ड पॉलिसी अपनाई जिसमें कहा गया कि हमें एक-एक इंच चीन की ओर बढ़ना चाहिए. इसके कार्यान्वयन के दौरान यह 'बैकवर्ड पॉलिसी बन गई.
चीनी सेना लगातार हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करती चली गई और हम लगातार पीछे हटते चले गए.

34 वर्षीय सांसद ने कहा, 'यही वजह है कि अक्साई चीन पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान डेमचोक 'नाला तक पहुंच गए क्योंकि लद्दाख को कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन में रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं मिली.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में चीन और भारत की सेनाओं के बीच तब गतिरोध पैदा हो गया था जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डेमचोक के समीप भारत द्वारा अपने ही क्षेत्र के समीप 'नाला या नहर बनाने पर आपत्ति जताई थी.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना ने भर्ती अभियान का समय बदला

आपको बता दें कि इस साल जुलाई में चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर गई और डेमचोक सेक्टर में घुस गई. इससे पहले कुछ तिब्बतियों ने दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर तिब्बत के झंडे लहराए थे.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बाद में कहा था, 'कोई घुसपैठ नहीं हुई. चीनी आए और उन्होंने अपनी मानी हुई वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त की. यह पूछे जाने पर कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से रक्षा के परिप्रेक्ष्य से कैसे चीजें बदलेंगी, इस पर नामग्याल ने कहा कि क्षेत्र को अब अपनी उचित महत्ता मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित की गई पुनर्वास परियोजना के क्रियान्वयन से सीमा पर गांवों से पलायन खत्म होगा.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र के पांच और जिलों में पाबंदी में ढील, जनजीवन सामान्य

उन्होंने कहा, 'जब नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में इन इलाकों में सड़कों, संपर्क, स्कूल और अस्पताल समेत शहर जैसी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी तो सीमाएं सुरक्षित बन जाएंगी. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर एक पखवाड़े पहले लोकसभा में अपने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ बटोरने वाले नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर गलती की थी.

उन्होंने कहा, 'दूसरा जब भी कश्मीर में हालात बिगड़े तो उसने तुष्टीकरण की नीति अपनायी. वह कभी उससे सख्ती से नहीं निपटी. उन्होंने कहा, 'जब भी कश्मीर में हालात बिगड़ते हैं कांग्रेस विशेष पैकेज की घोषणा करके आक्रोश को शांत करने की कोशिश करतीं है.

बकौल नामग्याल, कांग्रेस ने पथराव करने वालों को खुश किया और अलगाववादियों को संरक्षण दिया. न उसकी नीति अच्छी थी और न ही मंशा.उसने कश्मीर को बर्बाद कर दिया और लद्दाख को भी काफी क्षति पहुंचाई.

लद्दाख के सांसद ने अनुच्छेद 370 के लगभग सभी प्रावधानों को हटाने के बाद कश्मीर में स्थिति पर केंद्र पर हमला करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्ति 'अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कह सकता है.

पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से बिगड़े हालात, नदी-नालों में उफान

नामग्याल ने कहा, 'कांग्रेस ने 55 वर्षों तक शासन किया लेकिन वह इतना साहसी कदम उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. अब वे इसे बेवकूफी बता रहे हैं. कश्मीर के साथ रहने से लद्दाख को हुए नुकसान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास यहां एक डिग्री कॉलेज है जो कश्मीर विश्वविद्यालय के तहत आता है.

अगर किसी नाम में गलती भी होती है तो छात्र को इसे सही कराने के लिए श्रीनगर जाना पड़ता है. अगर कश्मीर में दिक्कत है तो लद्दाखी छात्र को तीन साल का पाठ्यक्रम पूरा करने में पांच साल लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर लद्दाख के किसी सरकारी अधिकारी का तबादला या पदोन्नति होती है तो उस कर्मचारी को फाइल आगे बढ़ाने के अनुरोध के लिए श्रीनगर या जम्मू जाना पड़ता था. उन्होंने आरोप लगाया कि बोधी भाषा के लिए शिक्षकों के पदों को कश्मीरी भाषा के शिक्षकों के पदों में परिवर्तित कर दिया गया.

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के भविष्य पर नामग्याल ने कहा, 'गृह मंत्री ने संसद में कहा है एलएएचडीसी बकरार रहेगी. लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

स्थानीय लोगों की इन आशंकाओं पर कि बाहरी लोग जमीन खरीदेंगे और लद्दाख के पर्यावरण को बर्बाद कर देंगे, इस पर भाजपा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि ऐसी कोई चीज नहीं होगी.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद​​​​​​​

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि बड़ी मछलियां (बाहरी लोग) छोटी मछलियों को खा जाएंगी. लद्दाख की भूमि उसके लोगों की है. लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कानून, 1997 के अनुसार भूमि से संबंधित मामले एलएएचडीसी के तहत आते हैं.

नामग्याल ने कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि लद्दाख में कई सेक्टर ऐसे हैं जिनकी संभावनाओं को अभी तक तलाशा नहीं गया है, और वहां निवेश से रोजगार पैदा होगा. उन्होंने केंद्र से लद्दाख की भूमि, संस्कृति और पहचान की रक्षा करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची के तहत उसे एक आदिवासी क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया.

(पीटीआई इनपुट)

लेह: संसद में अनुच्छेद 370 पर अपने जोशीले भाषण से चर्चा में आए लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का मानना है कि कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र को रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं दी गई और इसलिए 'चीन ने डेमचोक सेक्टर के उसके इलाके तक कब्जा कर लिया.'

पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए सांसद ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस सरकारों ने शत्रुतापूर्ण स्थितियों में 'तुष्टीकरण की नीति का पालन करके कश्मीर को बर्बाद कर दिया और लद्दाख को भी काफी क्षति पहुंचाई.'

नामग्याल ने एक कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 'फॉरवर्ड पॉलिसी अपनाई जिसमें कहा गया कि हमें एक-एक इंच चीन की ओर बढ़ना चाहिए. इसके कार्यान्वयन के दौरान यह 'बैकवर्ड पॉलिसी बन गई.
चीनी सेना लगातार हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करती चली गई और हम लगातार पीछे हटते चले गए.

34 वर्षीय सांसद ने कहा, 'यही वजह है कि अक्साई चीन पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान डेमचोक 'नाला तक पहुंच गए क्योंकि लद्दाख को कांग्रेस के 55 वर्षों के शासन में रक्षा नीतियों में उचित तवज्जो नहीं मिली.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में चीन और भारत की सेनाओं के बीच तब गतिरोध पैदा हो गया था जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डेमचोक के समीप भारत द्वारा अपने ही क्षेत्र के समीप 'नाला या नहर बनाने पर आपत्ति जताई थी.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना ने भर्ती अभियान का समय बदला

आपको बता दें कि इस साल जुलाई में चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर गई और डेमचोक सेक्टर में घुस गई. इससे पहले कुछ तिब्बतियों ने दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर तिब्बत के झंडे लहराए थे.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बाद में कहा था, 'कोई घुसपैठ नहीं हुई. चीनी आए और उन्होंने अपनी मानी हुई वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त की. यह पूछे जाने पर कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से रक्षा के परिप्रेक्ष्य से कैसे चीजें बदलेंगी, इस पर नामग्याल ने कहा कि क्षेत्र को अब अपनी उचित महत्ता मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित की गई पुनर्वास परियोजना के क्रियान्वयन से सीमा पर गांवों से पलायन खत्म होगा.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र के पांच और जिलों में पाबंदी में ढील, जनजीवन सामान्य

उन्होंने कहा, 'जब नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में इन इलाकों में सड़कों, संपर्क, स्कूल और अस्पताल समेत शहर जैसी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी तो सीमाएं सुरक्षित बन जाएंगी. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर एक पखवाड़े पहले लोकसभा में अपने भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ बटोरने वाले नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर गलती की थी.

उन्होंने कहा, 'दूसरा जब भी कश्मीर में हालात बिगड़े तो उसने तुष्टीकरण की नीति अपनायी. वह कभी उससे सख्ती से नहीं निपटी. उन्होंने कहा, 'जब भी कश्मीर में हालात बिगड़ते हैं कांग्रेस विशेष पैकेज की घोषणा करके आक्रोश को शांत करने की कोशिश करतीं है.

बकौल नामग्याल, कांग्रेस ने पथराव करने वालों को खुश किया और अलगाववादियों को संरक्षण दिया. न उसकी नीति अच्छी थी और न ही मंशा.उसने कश्मीर को बर्बाद कर दिया और लद्दाख को भी काफी क्षति पहुंचाई.

लद्दाख के सांसद ने अनुच्छेद 370 के लगभग सभी प्रावधानों को हटाने के बाद कश्मीर में स्थिति पर केंद्र पर हमला करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्ति 'अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कह सकता है.

पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से बिगड़े हालात, नदी-नालों में उफान

नामग्याल ने कहा, 'कांग्रेस ने 55 वर्षों तक शासन किया लेकिन वह इतना साहसी कदम उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. अब वे इसे बेवकूफी बता रहे हैं. कश्मीर के साथ रहने से लद्दाख को हुए नुकसान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास यहां एक डिग्री कॉलेज है जो कश्मीर विश्वविद्यालय के तहत आता है.

अगर किसी नाम में गलती भी होती है तो छात्र को इसे सही कराने के लिए श्रीनगर जाना पड़ता है. अगर कश्मीर में दिक्कत है तो लद्दाखी छात्र को तीन साल का पाठ्यक्रम पूरा करने में पांच साल लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर लद्दाख के किसी सरकारी अधिकारी का तबादला या पदोन्नति होती है तो उस कर्मचारी को फाइल आगे बढ़ाने के अनुरोध के लिए श्रीनगर या जम्मू जाना पड़ता था. उन्होंने आरोप लगाया कि बोधी भाषा के लिए शिक्षकों के पदों को कश्मीरी भाषा के शिक्षकों के पदों में परिवर्तित कर दिया गया.

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के भविष्य पर नामग्याल ने कहा, 'गृह मंत्री ने संसद में कहा है एलएएचडीसी बकरार रहेगी. लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

स्थानीय लोगों की इन आशंकाओं पर कि बाहरी लोग जमीन खरीदेंगे और लद्दाख के पर्यावरण को बर्बाद कर देंगे, इस पर भाजपा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि ऐसी कोई चीज नहीं होगी.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद​​​​​​​

उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि बड़ी मछलियां (बाहरी लोग) छोटी मछलियों को खा जाएंगी. लद्दाख की भूमि उसके लोगों की है. लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कानून, 1997 के अनुसार भूमि से संबंधित मामले एलएएचडीसी के तहत आते हैं.

नामग्याल ने कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि लद्दाख में कई सेक्टर ऐसे हैं जिनकी संभावनाओं को अभी तक तलाशा नहीं गया है, और वहां निवेश से रोजगार पैदा होगा. उन्होंने केंद्र से लद्दाख की भूमि, संस्कृति और पहचान की रक्षा करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची के तहत उसे एक आदिवासी क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया.

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.LEH DEL15
LADAKH-MP-LD INTERVIEW
China entered Demchok as Cong didn't give due importance to Ladakh: BJP MP Namgyal
(Eds: Updating with pics)
          Leh, Aug 18 (PTI) Jamyang Tsering Namgyal, the BJP MP from Ladakh who shot to fame after his impassioned speech on Article 370 in Parliament, feels the region did not get due importance in defence policies under the Congress rule and that was why "China has captured its area up to the Demchok sector".
          The first-time parliamentarian also claimed that the Congress governments ruined Kashmir by following the policy of "appeasement" in hostile situations and Ladakh became a "collateral damage".
          "(Former prime minister) Jawaharlal Nehru formulated the 'forward policy', which said we should move towards China inch by inch. During its implementation, it became a 'backward policy'. The (Chinese troops) continued to intrude into our territory and we continued to retreat," Namgyal told PTI in an interview.
          "It's the reason Aksai Chin is completely under China. The People's Liberation Army personnel have come up to Demchok's 'nallah' because Ladakh didn't get due importance in defence policies in the 55 years of Congress rule," the 34-year-old added.
          In July last year, Chinese and Indian troops engaged in a standoff after the People's Liberation Army objected to India constructing a 'nallah' or canal in its own area near Demchok.
          In July this year, Chinese troops crossed the Line of Actual Control (LAC) and entered the Demchok sector after some Tibetans hoisted Tibetan flags on the occasion of Dalai Lama's birthday. Army chief General Bipin Rawat had later said: "There has been no intrusion. Chinese come and patrol their perceived line of actual control."
          Asked how the things will change from the defence perspective with Ladakh becoming a Union territory, Namgyal said the region would now get its due importance.
          The Bharatiya Janata Party MP said the execution of the rehabilitation project announced by then home minister Rajnath Singh would put an end to migration from border villages.
          "The borders will become secure when city-like facilities, including roads, communication, schools and hospitals, will be provided to these areas under the Narendra Modi government," he said.
          Namgyal, who earned the praise of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah for his speech in the Lok Sabha a fortnight ago on the Jammu and Kashmir Reorganisation Bill, said the Congress made a mistake by approaching the United Nations on the Kashmir issue.
          "Secondly, it followed the policy of appeasement whenever the situation in Kashmir turned hostile. It never dealt with it strictly," Namgyal said.
          "Whenever the situation flared up in Kashmir, Congress tried to calm tempers by announcing special packages. It made stone-pelters happy and gave protection to separatists," he said. "Neither its policy was good and nor its intention. It ruined Kashmir and Ladakh became collateral damage."
          The Ladakh MP criticised Congress leader Rahul Gandhi for attacking the Centre on the situation in Kashmir post the scrapping of almost all the provisions of Article 370, saying a person like him could say anything to "keep his chair safe".
          "Congress ruled for 55 years but could never muster enough courage to take such a bold step. Now they are terming it craziness. We are not bothered about what he says," Namgyal said.
          Giving examples of the losses Ladakh suffered by being with Kashmir, he said: "We have a degree college here which comes under the University of Kashmir. Now, even if there's an error in the spelling of names, the student has to go to Srinagar to get it corrected. If there's trouble in Kashmir, it takes a Ladakhi student five years to complete a three-year course."
          Namgyal said if a transfer or promotion of any Ladakhi government official was pending, the employee had to go to Srinagar or Jammu himself to request them to move the file forward. He alleged that posts of teachers for Bodhi language were converted into posts of teachers for the Kashmiri language.
          According to the BJP MP, the Jammu and Kashmir administration would divert funds sanctioned for Ladakh. It never considered Ladakh's geography, climate, and environment while framing policies for the region.
          On the future of the Ladakh Autonomous Hill Development Council, Namgyal said: "The Union home minister himself has said in Parliament. The LAHDC will continue to remain. People should not worry."
          On the apprehensions of locals that outsiders would buy land and damage Ladakh's environment, Namgyal assured the people that no such thing would happen.
          "Some people are saying that the bigger fish (outsiders) will eat the smaller ones," he said. "Ladakh's land belongs to its people. According to the Ladakh Autonomous Hill Development Councils Act, 1997, matters related to land comes under the LAHDC."
          Namgyal said people need to understand that there were several sectors in Ladakh that had not been explored yet and investment would lead to employment generation.
          "Shouldn't we bring investment in the IT sector?" he asked, adding that there would be several riders.
          "They won't be able to buy land. They will have to lease it," he said. "We will also demand reservation in jobs for our people and royalty for the LAHDC."
          Namgyal also urged the Centre to declare the region a tribal area under the Sixth Schedule of the Constitution to protect its land, culture and identity. PTI
GVS
HMB
08181635
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.