मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि अगले आठ से दस दिनों में राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, तब लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा.
अजित पवार ने आगे कहा कि दीपावली के दौरान भारी भीड़ थी, मानो कोरोना वायरस ही खत्म हो गया है. अब भविष्यवाणी की जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है.
पढ़ें- दिल्ली में कहर बनकर टूटा कोरोना, नवंबर में अब तक 1,759 की मौत
उन्होंने कहा कि स्कूलों को शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बहुत सारे नियम बनाए हैं, जिसमें अलग-अलग तरीके शामिल हैं कि उन्हें किस तरह से स्वच्छता दी जानी चाहिए.