उदयपुर : कोटा जिले में छोटे बच्चों की उपचार के दौरान हुई मौत का सिलसिला थमा ही नहीं था, कि अब उदयपुर में भी ऐसी ही चिंताजनक स्थिति देखने को मिल रही है. उदयपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराणा भूपाल में रोजाना 3 से 5 बच्चों की मौत हो रही है. हालांकि इस पूरे आंकड़े को अस्पताल प्रशासन की ओर से छुपाया जा रहा है और राज्य सरकार का हवाला देते हुए इस पूरे मामले को मीडिया से दूर रखने की बात कही जा रही है.
उदयपुर
आपको बता दें, कि उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय प्रशासन की ओर से मीडिया को पिछले महीनों में हुई छोटे बच्चों की मौत का आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है. कहा जा रहा है, कि राज्य सरकार से इस आंकड़े को जारी करने के लिए मना कर दिया गया है. जबकि इससे पूर्व हर महीने यह आंकड़ा सार्वजनिक किया जाता था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक आंकड़ा भी सामने आया, जिसके अनुसार पिछले 1 साल में आरएनटी मेडिकल कॉलेज में लगभग 1128 बच्चों की मौत हो चुकी है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस पूरी रिपोर्ट पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.
जोधपुर
राजस्थान के कोटा के अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत को लेकर जारी घमासान के बीच एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के दो अस्पतालों में 100 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में उमैद और एमडीएम अस्पतालों में 146 बच्चों की मौत हुई, जिनमें से 102 शिशुओं की मौत नवजात गहन चिकित्सा इकाई में हुई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में दिसंबर महीने में 146 नवजात बच्चों की मृत्यु हुई है. वहीं जनवरी के 4 दिनों में अबतक 9 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कलेक्टर और एडीएम सिटी सीमा कविया ने मथुरादास माथुर अस्पताल और उम्मेद अस्पताल आईसीयू का दौरा किया. वहीं शिशुरोग विभागाध्यक्ष ने ठंड लगना मौत का मुख्य कारण बताया है.
एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एस एस राठौड़ ने कहा कि यह आंकड़ा शिशु मृत्युदर के अंतरराष्ट्रीय मानकों के दायरे में आता है.
राठौड़ ने बताया, 'कुल 47,815 बच्चों को 2019 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इनमें से 754 बच्चों की मौत हुई.' दिसंबर में 4,689 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 3,002 बच्चों को एनआईसीयू और आईसीयू में भर्ती किया गया था और इनमें से 146 बच्चों की मौत हुई थी.
कोटा
बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बच्चों की मौत का आंकड़ा बीते 35 दिनों में 110 तक पहुंच चुका है. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जे के लोन अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.
कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी शिशु अस्पताल अब निशाने पर आ गए हैं. ईटीवी भारत ने बीकानेर में शिशु अस्पताल की रियलिटी चेक किया. फौरी तौर पर बीकानेर के पीबीएम शिशु अस्पताल के हालात ठीक नजर आते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी, कि बीकानेर में भी हालात खराब हैं.
टीम ने हाइपोथर्मिया को बताया बच्चों की मौत का कारण
लगातार हो रही बच्चों की मौत के कारण केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक टीम को गठित कर कोटा भेजा है. ये टीम बच्चों की मौत के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल हाइपोथर्मिया को ही बच्चों की मौत का कारण बताया जा रहा है. हालांकि, बच्चों की मौत का जायजा लेने पहुंची टीम और कारणों की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगी.