ETV Bharat / bharat

दो नाबालिग बच्चियों के साथ हैवानियत, रेप के बाद हत्या की आशंका - बिहार के गोपालगंज में रेप की घटना

पलवल और गोपालगंज से दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है. दोनों राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
फोटो
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:42 PM IST

गोपालगंज/पलवल : बिहार और हरियाणा से दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है. पहली घटना बिहार के गोपालगंज और दूसरी घटना हरियाणा के पलवल की है. दोनों राज्यों की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बिहार में घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा में लापता बच्ची का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला. घटना की शुरुआत बिहार के गोपालगंज से करते हैं:-

1. गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज जिले में पट्टीदार के घर बक्से में बंद एक 12 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. वहीं आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

etvbharat
फोटो

खेलने गई थी बच्ची

बच्ची पट्टीदार के बच्चियों के साथ खेलने की बात कहकर घर से निकली थी. जब काफी देर बाद घर नहीं लौटी, तो परिजनों में चिंता बढ़ने लगी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जब पट्टीदार के घर परिजन पहुंचे, तो घर में ताला लगा हुआ था और सभी लोग फरार हो गए थे.बक्से में मिला शव

परिजनों और ग्रामीणों ने जब उनके घर का ताला तोड़ घर में बच्ची की खोजबीन की, तभी किसी की नजर घर में बनाये गए छज्जे पर रखे बक्से पर पड़ी. जब बक्से को खोला गया, तब उसमें बोरी में डालकर रखा बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. ऐसे में स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे थे.

पूरे गांव में सनसनी

बक्से में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. सिंधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत पासवान के मुताबिक 12 साल की मासूम का शव आरोपी के घर से बोरे में बरामद किया गया है. सभी एंगल पर जांच होगी. हालांकि दुष्कर्म होने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.

2. दूसरी घटना पलवल से-

बीजेपी विधायक जगदीश नायर के गांव पैगलतू से 10 साल की बच्ची की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी और सोमवार दोपहर से ही लापता थी. परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बाद में बच्ची का शव ज्वार के खेतों से बरामद किया गया. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर उसे मारकर ज्वार के खेतों में फेंक दिया गया.

वीडियो- पलवल

बच्ची का शव बुरी हालत में मिला

बच्ची का शव बुरी हालत में खेत में पड़ा था. उसकी आंखें फोड़ दी गई थी और शव खून से लथपथ था. जब मासूम का शव मिला तो उसे चींटियां खा रही थी. बच्ची का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसके साथ हैवानियत की सभी हदें पार की हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि वो लापता बच्ची की शिकायत दर्ज कराने थाने भी गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया. अगर पुलिस ने वक्त रहते केस दर्ज किया होता तो शायद बच्ची जिंदा होती. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.बता दें कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर थी. बच्ची सोमवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने बच्ची को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण महिलाएं खेतों की तरफ शौच के लिए गई तो वहां उन्होंने बच्ची का शव पड़ा देखा. बच्ची का शव बुरी हालत में था.

वहीं डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि बच्ची की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था, लेकिन बच्ची की तलाश शुरू होने से पहले ही उसका शव खेतों से बरामद किया गया. शुरुआती जांच में बच्ची का शव देखने से लगता है की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बिहार और हरियाणा में दो बच्चियों के साथ हुई हैवानियत समाज को शर्मसार करने वाली घटना है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगना आवश्यक है.

गोपालगंज/पलवल : बिहार और हरियाणा से दो नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है. पहली घटना बिहार के गोपालगंज और दूसरी घटना हरियाणा के पलवल की है. दोनों राज्यों की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बिहार में घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा में लापता बच्ची का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला. घटना की शुरुआत बिहार के गोपालगंज से करते हैं:-

1. गोपालगंज

बिहार के गोपालगंज जिले में पट्टीदार के घर बक्से में बंद एक 12 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. वहीं आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

etvbharat
फोटो

खेलने गई थी बच्ची

बच्ची पट्टीदार के बच्चियों के साथ खेलने की बात कहकर घर से निकली थी. जब काफी देर बाद घर नहीं लौटी, तो परिजनों में चिंता बढ़ने लगी. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जब पट्टीदार के घर परिजन पहुंचे, तो घर में ताला लगा हुआ था और सभी लोग फरार हो गए थे.बक्से में मिला शव

परिजनों और ग्रामीणों ने जब उनके घर का ताला तोड़ घर में बच्ची की खोजबीन की, तभी किसी की नजर घर में बनाये गए छज्जे पर रखे बक्से पर पड़ी. जब बक्से को खोला गया, तब उसमें बोरी में डालकर रखा बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. ऐसे में स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे थे.

पूरे गांव में सनसनी

बक्से में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. सिंधवलिया थानाध्यक्ष रंजीत पासवान के मुताबिक 12 साल की मासूम का शव आरोपी के घर से बोरे में बरामद किया गया है. सभी एंगल पर जांच होगी. हालांकि दुष्कर्म होने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला.

2. दूसरी घटना पलवल से-

बीजेपी विधायक जगदीश नायर के गांव पैगलतू से 10 साल की बच्ची की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी और सोमवार दोपहर से ही लापता थी. परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बाद में बच्ची का शव ज्वार के खेतों से बरामद किया गया. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर उसे मारकर ज्वार के खेतों में फेंक दिया गया.

वीडियो- पलवल

बच्ची का शव बुरी हालत में मिला

बच्ची का शव बुरी हालत में खेत में पड़ा था. उसकी आंखें फोड़ दी गई थी और शव खून से लथपथ था. जब मासूम का शव मिला तो उसे चींटियां खा रही थी. बच्ची का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसके साथ हैवानियत की सभी हदें पार की हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि वो लापता बच्ची की शिकायत दर्ज कराने थाने भी गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना रिपोर्ट लिखे ही भगा दिया. अगर पुलिस ने वक्त रहते केस दर्ज किया होता तो शायद बच्ची जिंदा होती. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.बता दें कि बच्ची मानसिक तौर पर कमजोर थी. बच्ची सोमवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने बच्ची को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण महिलाएं खेतों की तरफ शौच के लिए गई तो वहां उन्होंने बच्ची का शव पड़ा देखा. बच्ची का शव बुरी हालत में था.

वहीं डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि बच्ची की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था, लेकिन बच्ची की तलाश शुरू होने से पहले ही उसका शव खेतों से बरामद किया गया. शुरुआती जांच में बच्ची का शव देखने से लगता है की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बिहार और हरियाणा में दो बच्चियों के साथ हुई हैवानियत समाज को शर्मसार करने वाली घटना है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.