ETV Bharat / bharat

JK में बंगाल के 5 मजदूरों की मौत के बाद अधीर रंजन चौधरी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात - कुलगाम के कातरसू गांव

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के कातरसू गांव में पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों के शव बरामद किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. इस मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. पढे़ं पूरा विवरण...

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मिले पांच लोगों के शव
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 3:09 PM IST

श्रीनगर : कुलगाम के कातरसू गांव में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों के शव बरामद किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. इस घटना पर अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो लोग बाहर से जाते है , उनकी रक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है.

अधीर रंजन चौधरी का बयान
उन्होंने आगे कहा कि लाखों की संख्या को सैनिकों के तैनात होने के बावजूद लोगों को अगवा करके ले गए और गोली से भून दिया गया.

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर किए गए वादे खोखले हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वादें खोखले न होते तो गांव से जाने वाले इतने वाले लोग मारे न जाते.

उन्होंने कहा कि इस मामले पर केन्द्र सरकार से भी बात की है.

जख्मी शख्स जहूरुद्दीन को गंभीर हालत में श्रीनगर रेफर किया गया है. जहूरुद्दीन की उम्र 27 साल बताई जा रही है, और वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. जहूरुद्दीन का पेशा कारपेंटर का है.

मृतकों के मजदूर श्रेणी का होने की आशंका है. उनमें से तीन लोगों की पहचान मुर्शिदुन शेख, कमरुद्दीन और रफीक अहमद के रुप में की गई है. दो अन्य की पहचान नईम और अफीकुल्ला शेख के रूप में की गई है. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया है कि सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद के हैं.

हमला उस समय हुआ जब यूरोपीय संसद का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दौरे पर था. प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेने पहुंचा था.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को अनंतनाग जिले में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. वह ऊधमपुर जिले का रहने वाला था. पांच अगस्त के बाद ट्रक ड्राइवर की ये चौथी हत्या थी.

इससे पहले 24 अक्टूबर को शोपियां जिले में भी एक गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवर के मारे जाने की खबर मिली थी.

14 अक्टूबर को शोपियां जिले में दो आतंकियों ने राजस्थान में पंजीकृत ट्रक के ड्राइवर की हत्या कर दी थी. ड्राइवर की पहचान शेरिफ खान (Sharief Khan) के रूप में की गई थी. आतंकियों में से एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक था. इसके अलावा एक सेब व्यापारी के साथ मार-पीट भी की गई थी.

दो दिनों के बाद पंजाब के रहने वाले सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की हच्या कर दी गई थी. शोपियां जिले में हुए इस हमले में संजीव कुमार घायल भी हुए थे.

इसी दिन एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के मजदूर की पुलवामा में हत्या करने का मामला सामने आया था.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

श्रीनगर : कुलगाम के कातरसू गांव में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों के शव बरामद किये गये हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. इस घटना पर अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जो लोग बाहर से जाते है , उनकी रक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है.

अधीर रंजन चौधरी का बयान
उन्होंने आगे कहा कि लाखों की संख्या को सैनिकों के तैनात होने के बावजूद लोगों को अगवा करके ले गए और गोली से भून दिया गया.

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर किए गए वादे खोखले हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वादें खोखले न होते तो गांव से जाने वाले इतने वाले लोग मारे न जाते.

उन्होंने कहा कि इस मामले पर केन्द्र सरकार से भी बात की है.

जख्मी शख्स जहूरुद्दीन को गंभीर हालत में श्रीनगर रेफर किया गया है. जहूरुद्दीन की उम्र 27 साल बताई जा रही है, और वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. जहूरुद्दीन का पेशा कारपेंटर का है.

मृतकों के मजदूर श्रेणी का होने की आशंका है. उनमें से तीन लोगों की पहचान मुर्शिदुन शेख, कमरुद्दीन और रफीक अहमद के रुप में की गई है. दो अन्य की पहचान नईम और अफीकुल्ला शेख के रूप में की गई है. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया है कि सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद के हैं.

हमला उस समय हुआ जब यूरोपीय संसद का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दौरे पर था. प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेने पहुंचा था.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को अनंतनाग जिले में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. वह ऊधमपुर जिले का रहने वाला था. पांच अगस्त के बाद ट्रक ड्राइवर की ये चौथी हत्या थी.

इससे पहले 24 अक्टूबर को शोपियां जिले में भी एक गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवर के मारे जाने की खबर मिली थी.

14 अक्टूबर को शोपियां जिले में दो आतंकियों ने राजस्थान में पंजीकृत ट्रक के ड्राइवर की हत्या कर दी थी. ड्राइवर की पहचान शेरिफ खान (Sharief Khan) के रूप में की गई थी. आतंकियों में से एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक था. इसके अलावा एक सेब व्यापारी के साथ मार-पीट भी की गई थी.

दो दिनों के बाद पंजाब के रहने वाले सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की हच्या कर दी गई थी. शोपियां जिले में हुए इस हमले में संजीव कुमार घायल भी हुए थे.

इसी दिन एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के मजदूर की पुलवामा में हत्या करने का मामला सामने आया था.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 30, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.