ETV Bharat / bharat

राजस्थान : चित्तौड़गढ़ में दलित शख्स के साथ मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल - Dalit assaulted in chhitaurgarh

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक दलित के साथ मारपीट और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति अपनी केबल मांगने गया था. लेकिन दबंगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए महिलाओं के वस्त्र पहना दिया और डांस भी कराया. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:58 PM IST

जयपुपर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दलित उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है. उधार दी गई केबल मांगना एक दलित को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने ना केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि जूतों की माला पहना कर महिलाओं के कपड़ों में नचायाा.बंग यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस मामले में पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने खेत में उपयोग के लिए दूसरे व्यक्ति को 150 फीट लंबी केबल उधार दी थी. गत 25 जून को वह अपनी केबल वापस लेने गया तो वहां मौजूद करीब 10 से 12 पुरुष और महिलाओं ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद पीड़ित को जूतों की माला पहना कर जातिगत रूप से अपमानित करते हुए मारपीट की. साथ ही महिलाओं के कपड़े पहना कर नाचने पर मजबूर किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- नलिनी और खइरी का प्यार, खूंखार जानवर के स्वभाव ने ममता के आगे मानी हार

वहीं, जब पीड़ित ने नाचने से इंकार किया, तो दबंगों ने पीड़ित के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी. जब दबंगों का इससे मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. घटना के 3 दिन बाद पीड़ित ने गंगरार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसका अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक नितीराज को सौंपा गया है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पूरे प्रकरण में अन्य आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

जयपुपर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दलित उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है. उधार दी गई केबल मांगना एक दलित को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने ना केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि जूतों की माला पहना कर महिलाओं के कपड़ों में नचायाा.बंग यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस मामले में पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने खेत में उपयोग के लिए दूसरे व्यक्ति को 150 फीट लंबी केबल उधार दी थी. गत 25 जून को वह अपनी केबल वापस लेने गया तो वहां मौजूद करीब 10 से 12 पुरुष और महिलाओं ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद पीड़ित को जूतों की माला पहना कर जातिगत रूप से अपमानित करते हुए मारपीट की. साथ ही महिलाओं के कपड़े पहना कर नाचने पर मजबूर किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- नलिनी और खइरी का प्यार, खूंखार जानवर के स्वभाव ने ममता के आगे मानी हार

वहीं, जब पीड़ित ने नाचने से इंकार किया, तो दबंगों ने पीड़ित के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी. जब दबंगों का इससे मन नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ित का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. घटना के 3 दिन बाद पीड़ित ने गंगरार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसका अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक नितीराज को सौंपा गया है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पूरे प्रकरण में अन्य आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.