गुवाहाटी: राज्य में दूध के बढ़ते मूल्य को लेकर किसानों में प्रदर्शन जारी है. बता दें कि किसानों ने भूपेन हजारिका स्मारक के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
रविवार को भी गुस्साए किसानों ने राज्य में पूरबी डायरी की तानाशाही रोकने की मांग की.
पढ़ें: असम: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आठ वर्षीय बच्ची संदिग्ध मतदाता घोषित
किसानों ने रविवार को हाथों पर लैंप लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने 1600 लीटर दूध को मुफ्त में बांट दिया.