ETV Bharat / bharat

ओडिशा : चक्रवात फानी से 16 लोगों की मौत, 1 करोड़ लोग प्रभावित

author img

By

Published : May 5, 2019, 8:45 AM IST

Updated : May 5, 2019, 3:51 PM IST

तूफान के बाद के हालात

2019-05-05 15:24:02

चक्रवात फानी के बाद तबाही का मंजर

etvbharat fani
फानी ने बांग्लादेश में भी तबाही मचाई

भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई है. राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं.

बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान फानी से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री एनामूर रहमान ने कहा कि 60 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. तूफान से पेड़ उखड़ गए और विभिन्न जिलों में 2,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा. अधिकारियों द्वारा अभी तक हुए कुल नुकसान का आकलन करना बाकी है.

मंत्री ने कहा कि 16 लाख लोगों ने तटीय जिलों में लगभग 4,000 तूफान आश्रयों में शरण ली. तूफान थम जाने के बाद लोग शनिवार देर शाम अपने-अपने घरों को लौटने लगे. पानी के जहाजों को रविवार सुबह 6.05 बजे से परिचालन शुरू करने की अनुमति दी गई.

2019-05-05 12:57:52

पुरी में तबाही का मंजर

2019-05-05 11:57:16

etvbharat fani
चक्रवात फानी के चलते समुद्र में तेज लहरें उठीं

2019-05-05 11:57:14

etvbharat fani
फानी तूफान के बाद का मंजर

2019-05-05 11:57:03

etvbharat fani
फानी तूफान के बाद खाना बांटते राहत कर्मी

2019-05-05 11:56:56

etvbharat fani
भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में पानी भर गया

पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इससे पहले उन्होंने कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2,000 आपातकालीन कर्मचारी, सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं.

पढ़ें-चक्रवात फानी से ओडिशा बेहाल, CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्र से मांगी मदद

2019-05-05 11:56:51

etvbharat fani
फानी से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं

2019-05-05 11:56:43

etvbharat fani
आश्रय स्थलों में खाना बांटते राहत टीम

2019-05-05 11:56:34

etvbharat fani
फानी के बाद का मंजर

मदद के लिए तीन हरक्युलिस विमान 
वायु सेना ने मानवीय मदद और आपदा राहत के वास्ते शनिवार को हिंडन एयर बेस से भुवनेश्वर के लिए तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमानों को भेजा है. वायु सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया.

2019-05-05 11:56:30

etvbharat fani
बच्चों को खाना बांटते राहतकर्मी

2019-05-05 11:56:16

etvbharat fani
भारतीय वायुसेना ने बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए

विमानों में 45 टन राहत सामग्री
विमान में चक्रवात फानी से प्रभावित स्थानों के लिए दवा सहित करीब 45 टन राहत सामग्री है. वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा. 

पहले से तैयार थे विमान
उन्होंने कहा कि चक्रवात फानी के बारे में पहली चेतावनी मिलने के बाद से ही वायु सेना अभियान के लिए तैयार थी. जरूरत पड़ने पर तत्काल उड़ान के लिए विमानों को तैयार रखा गया था.

2019-05-05 10:53:11

फानी तूफान के चलते सिर्फ भुवनेश्वर में 10 लाख पेड़ उखड़ गए. इसके अलावा भुवनेश्वर क्षेत्र में आने वाले 26 गांव और जंगल पूरी तरह से तबाह हो गए. 

2019-05-05 08:18:53

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी का कहर

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार, पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन साथ ही क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में एक -एक व्यक्ति शामिल हैं.

240 किमी की रफ्तार से हवाएं
अधिकारियों ने बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी. तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये.

  • यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है.
  • बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है. 
  • इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी. 

मोदी जा सकते हैं ओडिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और तटीय राज्य में चक्रवात आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की. मोदी के ओडिशा का दौरा करने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी. 

ट्रेन सेवा शुरू
रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फानी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा. सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं.

रेलवे लाइन साफ
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फानी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है.

पढ़ें-ओडिशा में 'फानी' का तांडव, 12 की मौत, 12 लाख लोग शिफ्ट

हवाई सेवा शुरू
कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह नियमित परिचालन बहाल कर दिया.

तटरक्षक बल ने पोत तैनात किए
भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में चक्रवात फानी के टकराने के बाद तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अपने पोत एवं हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. पोत एवं एक हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाश करने के प्रयासों में जुटे हैं.

नीट की परीक्षा की डेट बढ़ी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फानी के कारण ओडिशा में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2019 टाल दी गयी है. एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, 'फानी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है. ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.'

2019-05-05 15:24:02

चक्रवात फानी के बाद तबाही का मंजर

etvbharat fani
फानी ने बांग्लादेश में भी तबाही मचाई

भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई है. राज्य के लगभग 10,000 गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं.

बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान फानी से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. राज्य के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री एनामूर रहमान ने कहा कि 60 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. तूफान से पेड़ उखड़ गए और विभिन्न जिलों में 2,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा. अधिकारियों द्वारा अभी तक हुए कुल नुकसान का आकलन करना बाकी है.

मंत्री ने कहा कि 16 लाख लोगों ने तटीय जिलों में लगभग 4,000 तूफान आश्रयों में शरण ली. तूफान थम जाने के बाद लोग शनिवार देर शाम अपने-अपने घरों को लौटने लगे. पानी के जहाजों को रविवार सुबह 6.05 बजे से परिचालन शुरू करने की अनुमति दी गई.

2019-05-05 12:57:52

पुरी में तबाही का मंजर

2019-05-05 11:57:16

etvbharat fani
चक्रवात फानी के चलते समुद्र में तेज लहरें उठीं

2019-05-05 11:57:14

etvbharat fani
फानी तूफान के बाद का मंजर

2019-05-05 11:57:03

etvbharat fani
फानी तूफान के बाद खाना बांटते राहत कर्मी

2019-05-05 11:56:56

etvbharat fani
भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में पानी भर गया

पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इससे पहले उन्होंने कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2,000 आपातकालीन कर्मचारी, सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं.

पढ़ें-चक्रवात फानी से ओडिशा बेहाल, CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण, केंद्र से मांगी मदद

2019-05-05 11:56:51

etvbharat fani
फानी से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं

2019-05-05 11:56:43

etvbharat fani
आश्रय स्थलों में खाना बांटते राहत टीम

2019-05-05 11:56:34

etvbharat fani
फानी के बाद का मंजर

मदद के लिए तीन हरक्युलिस विमान 
वायु सेना ने मानवीय मदद और आपदा राहत के वास्ते शनिवार को हिंडन एयर बेस से भुवनेश्वर के लिए तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमानों को भेजा है. वायु सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया.

2019-05-05 11:56:30

etvbharat fani
बच्चों को खाना बांटते राहतकर्मी

2019-05-05 11:56:16

etvbharat fani
भारतीय वायुसेना ने बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए

विमानों में 45 टन राहत सामग्री
विमान में चक्रवात फानी से प्रभावित स्थानों के लिए दवा सहित करीब 45 टन राहत सामग्री है. वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा. 

पहले से तैयार थे विमान
उन्होंने कहा कि चक्रवात फानी के बारे में पहली चेतावनी मिलने के बाद से ही वायु सेना अभियान के लिए तैयार थी. जरूरत पड़ने पर तत्काल उड़ान के लिए विमानों को तैयार रखा गया था.

2019-05-05 10:53:11

फानी तूफान के चलते सिर्फ भुवनेश्वर में 10 लाख पेड़ उखड़ गए. इसके अलावा भुवनेश्वर क्षेत्र में आने वाले 26 गांव और जंगल पूरी तरह से तबाह हो गए. 

2019-05-05 08:18:53

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी का कहर

अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार, पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन साथ ही क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में एक -एक व्यक्ति शामिल हैं.

240 किमी की रफ्तार से हवाएं
अधिकारियों ने बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी. तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये.

  • यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी का है.
  • बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है. 
  • इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी. 

मोदी जा सकते हैं ओडिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और तटीय राज्य में चक्रवात आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की. मोदी के ओडिशा का दौरा करने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी. 

ट्रेन सेवा शुरू
रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फानी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा. सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं.

रेलवे लाइन साफ
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फानी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है.

पढ़ें-ओडिशा में 'फानी' का तांडव, 12 की मौत, 12 लाख लोग शिफ्ट

हवाई सेवा शुरू
कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह नियमित परिचालन बहाल कर दिया.

तटरक्षक बल ने पोत तैनात किए
भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में चक्रवात फानी के टकराने के बाद तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अपने पोत एवं हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. पोत एवं एक हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाश करने के प्रयासों में जुटे हैं.

नीट की परीक्षा की डेट बढ़ी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फानी के कारण ओडिशा में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2019 टाल दी गयी है. एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, 'फानी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है. ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 5, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.