हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में दुष्कर्म-हत्या मामले में चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस खबर के सामने आते ही सभी की नजरें साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार की तरफ हैं. दरअसल कमिश्नर सज्जनार ने 2008 में ऐसे ही एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था. सोशल मीडिया पर कमिश्नर सज्जनर की खूब सराहना की जा रही है.
कर्नाट के मूल निवासी सज्जनर 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्होंने संयुक्त आंध्र पुलिस में और उसके बाद तेलंगाना पुलिस में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया. सज्जनर ने कई नक्सलियों की गिरफ्तारी और यहां तक कि शीर्ष नक्सल कमांडरों के एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इससे पहले दिसंबर 2008 में, सज्जनर वारंगल में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवारत थे, आंध्र प्रदेश पुलिस ने दो इंजीनियरिंग छात्रों पर कथित रूप से तेजाब फेंकने वाले तीन युवकों को मुठभेड़ में मार गिराया था.
रिपोर्टों ने सज्जनर के हवाले से कहा, उन्होंने (आरोपियों) अचानक एक देसी कट्टा निकाला और गोली चलाने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर तेजाब भी फेंका. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें तीनों आरोपी मारे गए.
पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर
सज्जनर ने अगस्त 2016 में शादनगर में कुख्यात माओवादी मोहम्मद नईमुद्दीन के एनकाउंटन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समय, सज्जनर IG स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच के रूप में सेवारत थे, जो नक्सलियी से निपटती थी. माना जाता है कि नईम की हत्या से कई व्यापारियों को राहत मिली थी क्योंकि उस पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था.