ई दिल्ली: देशभर के करोड़ों मोबाइल में एप डालकर उनसे ठगी करने वाले दो चीनी महिला सहित 12 लोगों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी न केवल लोगों के मोबाइल से डाटा चोरी करते थे, बल्कि इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए उनके दिमाग को भी प्रभावित कर रहे थे. आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए नकद एवं बैंक खाते में लगभग 6 करोड़ रुपए मिले हैं.
डीसीपी अन्येश रॉय के अनुसार, दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने देखा कि कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज कर उनसे एप डाउनलोड करवाया जा रहा है. उन्होंने जब इसे लेकर जांच की तो पता चला यह एप चाइना के सर्वर से डाउनलोड हो रहा है. एप डाउनलोड करने वाले लोगों से परमिशन ली जा रही है कि वह उनके मोबाइल में कुछ अन्य एप डाउनलोड कर दें. इस एप के जरिए लोगों के सोशल मीडिया में भी सेंध लगाई जा रही है. इस एप के जरिए आरोपी अन्य एप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
डीसीपी अन्येश रॉय ने बताया कि आरोपी लोगों को कुछ वीडियो लाइक करने के बदले 6 रुपए देने की बात कहते थे. लाइक करने पर उनके एप में यह रकम आती थी लेकिन वास्तव में यह रकम लाइक करने वाले को नहीं मिलती थी. ज्यादा रुपए कमाने के लिए वह लोगों को प्रीमियम एप लेने की सलाह देते थे. यह एप तीन से 5 हजार रुपए में लोगों को दी जाती थी. इसके साथ ही वह लोगों को ऐप डाउनलोड करवाने पर उन्हें कमीशन देने की बात भी कहते थे. इस तरीके से 17 दिसंबर को शुरू हुआ यह लिंक अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों के मोबाइल में अपना एप डाउनलोड करवा चुका था. अभी तक पुलिस को 4 हजार लोगों द्वारा इस एप को पैसे देने की बात सामने आई है.
डीसीपी अन्येश रॉय की टीम ने जब आगे जांच की तो पता चला कि इस एप का सर्वर चाइना में है. यह भी पता लगा कि ठगी गई रकम 40 फर्जी कंपनियों में जा रही थी. इनके बारे में जानकारी जुटाते हुए लाजपत नगर से दो चीनी महिला नागरिक के साथ अलग-अलग जगह से कुल 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. चीनी महिलाओं के पास से 25 लाख रुपए नकद मिले हैं. वहीं इनके द्वारा बताई गई जानकारी पर सीज किए गए बैंक खातों में 6 करोड़ रुपए मिले हैं. चीनी नागरिकों ने पुलिस को बताया है कि उनके आका चाइना में बैठे हुए हैं. उन्होंने ही ऐप को शुरू किया था और उनके इशारे पर वह यहां पर काम कर रहे थे.
एप के जरिए आपको कर रहे प्रभावित
डीसीपी अन्येश रॉय ने बताया कि आरोपी ना केवल मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर डाटा में सेंध लगा रहे थे बल्कि इसके साथ ही लोगों पर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी प्रभाव डाल रहे थे.
पढ़ें- सर्वेक्षण : दिल्ली के करीब 10% बच्चे स्कूल से वंचित, बेरोजगारी दर 16.25%
अभी वह सोशल मीडिया पर जिन वीडियो को लाइक करवा रहे थे वह उनमें किसी भी तरह का कंटेंट डालकर लोगों के माइंड को डायवर्ट कर सकते थे. इसे एक बड़ा खतरा मानते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के एप को डाउनलोड न करें जिसके लिए आपको किसी के द्वारा लिंक भेजा गया हो.