तिरुवनंतपुरम : कस्टम विभाग ने केरल सेना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश के बयान की एक प्रति अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट (आर्थिक अपराध) को सौंपी है.
यह पहली बार है कि कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामले में एक अभियुक्त द्वारा दिए गए बयान की प्रति प्रस्तुत की.
सीलबंद लिफाफे में अदालत को 32 पन्ने का बयान सौंपा गया. इससे पहले कस्टम विभाग ने स्वप्ना सुरेश से पांच दिनों तक पूछताछ की थी.
वहीं विशेष एनआईए कोर्ट ने आरोपी केटी रमीज की हिरासत को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. केटी रमीज को सात दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया था जो कि आज समाप्त होने वाली थी लेकिन अब हिरासत को सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.
इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को केरल में छह स्थानों पर इस हाई प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में खोज-बीन की थी. एजेंसी ने पिछले तीन दिनों में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें :- केरल : सोना तस्करी में तीसरे आरोपी को लाया जाएगा भारत
बता दें कि त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पांच जुलाई को कस्टम (प्रीवेंटिव) कमिशनरेट, कोचीन द्वारा 14.82 करोड़ रुपये मूल्य का 24 कैरेट का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था.