ETV Bharat / bharat

केरल में बनेगा दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत, नार्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट

भारत को नार्वे की ASKO मैरीटाइम एएस से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केरल के कोचिन शिपयार्ड में दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत बनाया जाएगा. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि ASKO मैरीटाइम एएस, NorgesGruppen ASA ग्रुप की की सहायक कंपनी है. इसे नार्वे के खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

Vallarpadam Terminal
वल्लारपदम टर्मिनल
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 7:38 PM IST

कोच्चि : केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने केरल में स्थित कोचिन शिपयार्ड को नार्वे से कॉनट्रैक्ट मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने कोच्चि पोर्ट के वल्लारपदम टर्मिनल के विकास कार्यों की समीक्षा भी की. वल्लारपदम टर्मिनल की परिकल्पना भारत के पहले ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के रूप में की जा रही है.

शिपिंग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार वल्लारपदम टर्मिनल की परिकल्पना भारत के पहले ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के रूप में की जा रही है.

मंडाविया ने कहा, 'हम भारतीय पोर्ट पर ट्रांस-शिपमेंट की सुविधा विकसित कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय कार्गो को भारतीय बंदरगाह के माध्यम से ही ट्रांस-शिप किया जा सकता है. वल्लारपदम टर्मिनल के विभिन्न मुद्दों को हल करना पोत परिवहन मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.'

ASKO मैरीटाइम
ASKO मैरीटाइम

ट्रांस-शिपमेंट हब बंदरगाह कंटेनरों को संभालता है, उन्हें अस्थायी रूप से संग्रहीत करता है और उन्हें आगे के गंतव्य के लिए अन्य जहाजों में स्थानांतरित करता है.

पढ़े : टाइगर ट्रायम्फ : भारत और अमेरिकी सेनाएं आज से करेंगी संयुक्त अभ्यास

अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों से निकटता और भारत के प्रमुख पर्वतीय बाजारों से निकटता में शामिल हैं.

Contract received from Norway
नार्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट.

जहाजरानी मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर दी बधाई
दुनिया के पहले स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत के निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर मनसुख मंडाविया ने सीएसएल(कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड) को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'नार्वे जहाज निर्माण उद्योग में ऐतिहासिक मील का पत्थर है. विभिन्न वैश्विक शिपयार्ड के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए सीएसएल ने अपनी अच्छी विश्वसनीयता और इतिहास #MakeInIndia के साथ कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.'

Mansukh Mandavia congratulated to csl
कोचिन शिपयार्ड को नार्वे से कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर मनसुख मंडाविया ने बधाई दी.

कोच्चि : केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने केरल में स्थित कोचिन शिपयार्ड को नार्वे से कॉनट्रैक्ट मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने कोच्चि पोर्ट के वल्लारपदम टर्मिनल के विकास कार्यों की समीक्षा भी की. वल्लारपदम टर्मिनल की परिकल्पना भारत के पहले ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के रूप में की जा रही है.

शिपिंग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार वल्लारपदम टर्मिनल की परिकल्पना भारत के पहले ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट के रूप में की जा रही है.

मंडाविया ने कहा, 'हम भारतीय पोर्ट पर ट्रांस-शिपमेंट की सुविधा विकसित कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय कार्गो को भारतीय बंदरगाह के माध्यम से ही ट्रांस-शिप किया जा सकता है. वल्लारपदम टर्मिनल के विभिन्न मुद्दों को हल करना पोत परिवहन मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.'

ASKO मैरीटाइम
ASKO मैरीटाइम

ट्रांस-शिपमेंट हब बंदरगाह कंटेनरों को संभालता है, उन्हें अस्थायी रूप से संग्रहीत करता है और उन्हें आगे के गंतव्य के लिए अन्य जहाजों में स्थानांतरित करता है.

पढ़े : टाइगर ट्रायम्फ : भारत और अमेरिकी सेनाएं आज से करेंगी संयुक्त अभ्यास

अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों से निकटता और भारत के प्रमुख पर्वतीय बाजारों से निकटता में शामिल हैं.

Contract received from Norway
नार्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट.

जहाजरानी मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर दी बधाई
दुनिया के पहले स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत के निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर मनसुख मंडाविया ने सीएसएल(कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड) को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'नार्वे जहाज निर्माण उद्योग में ऐतिहासिक मील का पत्थर है. विभिन्न वैश्विक शिपयार्ड के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए सीएसएल ने अपनी अच्छी विश्वसनीयता और इतिहास #MakeInIndia के साथ कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है.'

Mansukh Mandavia congratulated to csl
कोचिन शिपयार्ड को नार्वे से कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर मनसुख मंडाविया ने बधाई दी.
Last Updated : Jul 16, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.