ETV Bharat / bharat

SOP रिव्यू के बाद गांधी परिवार की सुरक्षा और कड़ी - केद्रीय रिजर्व पुलिस बल

पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित आवास की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा की है. इसके तहत अब गांधी परिवार और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

etv bharat
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित आवास की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का रिव्यू किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब से प्रियंका गांधी के घर में बिना पुष्टि के दूसरे रिश्तेदार की गाड़ियां नहीं जा सकेंगी.

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ ने सुरक्षा उल्लंघन के इस मामले को गंभीरता से लिया है और वाड्रा के साथ ही भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के लिए भी एसओपी का रिव्यू किया है.

सूत्रों के अनुसार, अब से किसी भी वाहन को बिना सत्यापन के इन वीआईपी के निवास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीआरपीएफ ने नए एसओपी के आधार पर ये सुरक्षा उपाय किए हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कुछ लोग अनुमति लिए बिना एक गाड़ी से प्रियंका के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस गए थे.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लोधी एस्टेट स्थित आवास की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का रिव्यू किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब से प्रियंका गांधी के घर में बिना पुष्टि के दूसरे रिश्तेदार की गाड़ियां नहीं जा सकेंगी.

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ ने सुरक्षा उल्लंघन के इस मामले को गंभीरता से लिया है और वाड्रा के साथ ही भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के लिए भी एसओपी का रिव्यू किया है.

सूत्रों के अनुसार, अब से किसी भी वाहन को बिना सत्यापन के इन वीआईपी के निवास में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीआरपीएफ ने नए एसओपी के आधार पर ये सुरक्षा उपाय किए हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कुछ लोग अनुमति लिए बिना एक गाड़ी से प्रियंका के लोधी एस्टेट स्थित आवास में घुस गए थे.

Intro:New Delhi: Two after it was revealed that there was a security breach at Congress leader Priyanka Gandhi Vadra's Lodhi Estate home last week, sources today informed ETV Bharat that Central Reserve Police Force (CRPF) has reviewed the Standard Operating Procedure (SOP) related to her security.

"CRPF has taken this matter of security breach seriously and along with Vadra, SOP has also been reviewed for brother Rahul Gandhi, mother Sonia Gandhi, former Prime Minister Manmohan Singh and his wife Gursharan Kaur," said sources.




Body:According to sources, from now onwards, no vehicle will be allowed to enter the residence of these VIPs without verification. CRPF has taken these security measures based on the new SOP.

It is to be noted that Priyanka Gandhi Vadra security breach issue gained importance as the incident took place days after Gandhi family's security was downgraded from SPG to Z-plus category.

On Tuesday, Union Home Minister told the Rajya Sabha that a high-level inquiry has been initiated and three security personnel were suspended following the November 25 incident.




Conclusion:Last month, Centre removed the SPG security cover of the Gandhi family including Priyanka Gandhi Vadra and replaced it with Z plus security cover of CRPF. Now, both CRPF and Delhi Police are deployed at her residence.

After undertaking the security cover of Gandhi family, the CRPF had asked the SPG to provide its bulletproof cars, earlier earmarked for the Gandhi family, to them because it doesn't have armoured vehicles to ferry around VIPs.

On December 3, the Parliament has passed an amendment to the Special Protection Group Act, 1988, that will allow SPG cover to the Prime Minister and former Prime Ministers for a period of five years after leaving office.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.