ETV Bharat / bharat

पीएम ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है : योगराज

पंजाबी एक्टर और क्रिकेटर युवराज के पिता योगराज सिंह ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्नदाता की पीठ में छूरा मारा है. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते  योगराज सिंह
ईटीवी भारत से बात करते योगराज सिंह
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:12 PM IST

चंडीगढ़ : तीन कृषि कानूनों को लेकर पूरे देशभर के किसानों में रोष है. पंजाब और हरियाणा का किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चक्का जाम कर बैठा है. किसानों को अब सभी राजनीति दलों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन के लिए युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह खुद पहुंचे.

योगराज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने हकों के लिए दिल्ली की तरफ निकले हैं. पंजाब के किसानों का सरकार को कुछ मिसकैलकुलेशन हो गया था. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ये कश्मीर नहीं है. ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को जिंदाबाद रखा और हिंदुस्तानियों को जिंदाबाद रखा. यहां सभी वर्गों के लिए हमारे लोगों ने कुर्बानी दी है.

ईटीवी भारत से बात करते योगराज सिंह

योगराज ने कहा कि अन्नदाता जो कि पूरे देश का पेट पालता है उसकी पीठ में छुरा मारने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज और मुगल हमपर राज करते हैं, तो बुरा नहीं लगता था, क्योंकि वो बाहर से आए थे. पर आज हमारे लोग ही हमारी माताओं-बहनों और बुजुर्गों को मारने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें - दिल्ली चलो : किसानों का आंदोलन आखिर है क्या ?

योगराज ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया कि वो देश के तख्त पर बैठने लायक नहीं हैं. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पीठ में छूरा मारा है. उनको शर्म आनी चाहिए. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

चंडीगढ़ : तीन कृषि कानूनों को लेकर पूरे देशभर के किसानों में रोष है. पंजाब और हरियाणा का किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चक्का जाम कर बैठा है. किसानों को अब सभी राजनीति दलों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है. सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन के लिए युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह खुद पहुंचे.

योगराज सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने हकों के लिए दिल्ली की तरफ निकले हैं. पंजाब के किसानों का सरकार को कुछ मिसकैलकुलेशन हो गया था. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ये कश्मीर नहीं है. ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को जिंदाबाद रखा और हिंदुस्तानियों को जिंदाबाद रखा. यहां सभी वर्गों के लिए हमारे लोगों ने कुर्बानी दी है.

ईटीवी भारत से बात करते योगराज सिंह

योगराज ने कहा कि अन्नदाता जो कि पूरे देश का पेट पालता है उसकी पीठ में छुरा मारने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज और मुगल हमपर राज करते हैं, तो बुरा नहीं लगता था, क्योंकि वो बाहर से आए थे. पर आज हमारे लोग ही हमारी माताओं-बहनों और बुजुर्गों को मारने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें - दिल्ली चलो : किसानों का आंदोलन आखिर है क्या ?

योगराज ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साबित कर दिया कि वो देश के तख्त पर बैठने लायक नहीं हैं. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी पीठ में छूरा मारा है. उनको शर्म आनी चाहिए. योगराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान की मान मर्यादा को मिट्टी में मिला दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.