ETV Bharat / bharat

कपिल मिश्रा की सुरक्षा पर भड़की भाकपा, कहा - इन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए - kapil mishra security

भाजपा नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया जी है. भाकपा ने कहा कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे रहना चाहिए, लेकिन इन्हें सुरक्षा दी जा रही है. बता दें कि कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

डॉ बीके कंगो
डॉ बीके कंगो
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की दी गई है. उनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए था न कि उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. बता दें कि कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ बीके कंगो ने ईटीवी भारत से कहा कि भड़काऊ बयान देने के लिए कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए न कि उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देनी चाहिए.

ईटीवी भारत ने की डॉ. बी.के. कंगो से बात.

डॉ. कंगो ने कहा, 'दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुरलीधरन ने हाल ही में पुलिस के सामने एक वीडियो देखा था, जिसमें पुलिस के सामने ही कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस से भी पूछा कि कपिल के खिलाफ कोई प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई.'

भाकपा नेता ने कहा, 'ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे रहना चाहिए, लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस अब ऐसे व्यक्तियों की रक्षा कर रही है'

डॉ कंगो ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अपनी निष्पक्षता खो दी है और अब यह केंद्र में बैठी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है.

बता दें कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके तहत कपिल की सुरक्षा में छह जवान 24 घंटे उनके पास मौजूद रहेंगे.

पढ़ें : कपिल मिश्रा को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, मिल रही थी धमकियां

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार उन्हें यह सुरक्षा तब प्रदान की गई है, जब उन्होंने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. बता दें कि रविवार को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि था कि उनकी जान को खतरा है.

नई दिल्ली : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की दी गई है. उनकी सुरक्षा को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए था न कि उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. बता दें कि कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ बीके कंगो ने ईटीवी भारत से कहा कि भड़काऊ बयान देने के लिए कपिल मिश्रा को सलाखों के पीछे होना चाहिए न कि उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देनी चाहिए.

ईटीवी भारत ने की डॉ. बी.के. कंगो से बात.

डॉ. कंगो ने कहा, 'दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मुरलीधरन ने हाल ही में पुलिस के सामने एक वीडियो देखा था, जिसमें पुलिस के सामने ही कपिल मिश्रा भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस से भी पूछा कि कपिल के खिलाफ कोई प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई.'

भाकपा नेता ने कहा, 'ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे रहना चाहिए, लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस अब ऐसे व्यक्तियों की रक्षा कर रही है'

डॉ कंगो ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अपनी निष्पक्षता खो दी है और अब यह केंद्र में बैठी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है.

बता दें कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके तहत कपिल की सुरक्षा में छह जवान 24 घंटे उनके पास मौजूद रहेंगे.

पढ़ें : कपिल मिश्रा को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, मिल रही थी धमकियां

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार उन्हें यह सुरक्षा तब प्रदान की गई है, जब उन्होंने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. बता दें कि रविवार को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि था कि उनकी जान को खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.