ETV Bharat / bharat

येचुरी ने की पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान की मांग

पहले चरण के मतदान में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये येचुरी ने 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. वही उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की भी मांग की है.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.

येचुरी ने की पुनर्मतदान कराने की मांग.

बता दें, इस संबंध में माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा और इस मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत की. इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे.

पढ़ें- राहुल AAP को 4 सीट देने को तैयार, पर केजरीवाल पर यू-टर्न का 'वार', 'दरवाजे अभी भी खुले...'

इसके अलावा माकपा ने अगले चरण में गड़बड़ी की आशंका वाली पूर्वी त्रिपुरा सीट सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की भी मांग की है. उन्होंने आयोग से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता का भारी पैमाने पर उल्लंघन किये जाने की भी शिकायत की. इसके लिए माकपा ने बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है.

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.

येचुरी ने की पुनर्मतदान कराने की मांग.

बता दें, इस संबंध में माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा और इस मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत की. इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे.

पढ़ें- राहुल AAP को 4 सीट देने को तैयार, पर केजरीवाल पर यू-टर्न का 'वार', 'दरवाजे अभी भी खुले...'

इसके अलावा माकपा ने अगले चरण में गड़बड़ी की आशंका वाली पूर्वी त्रिपुरा सीट सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की भी मांग की है. उन्होंने आयोग से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता का भारी पैमाने पर उल्लंघन किये जाने की भी शिकायत की. इसके लिए माकपा ने बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है.

Intro:A delegation of CPI(M) led by the General Secretary Sitaram Yechuri met Election commission today and submitted memorandums demanding re-poll on 464 booths in West Tripura constituency where polling took place in the first phase of the general elections 2019.
The delegation consisting of Politics Beaurau member Nilotpal Basu and Shankar Prasad Dutta also raised the issue of violation of model code of conduct by TMC in West Bengal and demanded for conducting of free and fair elections.


Body:The CPI(M) had earlier demanded for deployment of central forces on polling booths to ensure the security of polling agents and also for the security of candidates.
The party has reiterated it's demand for sufficient security forces deployment on booths and also demanded security arrangement for its candidates.

Byte -1. Sitaram Yechuri , General Secretary CPI(M)
Byte -2. Nilotpal Basu, Polit Beaurau Member, CPI(M)



Conclusion:
Last Updated : Apr 16, 2019, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.