ETV Bharat / bharat

CPM का आरोप- दूरदर्शन बना 'मोदी भजन केंद्र'

CPM लीडर के नारायण ने दूरदर्शन को 'मोदी भजन केंद्र' बता डाला. उन्होंने आरोप लगाया कि दूरदर्शन भाजपा और RSS की राह पर चलता है. वह उनकी बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकता.

CPM लीडर के नारायण.
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि दूरदर्शन ने सीपीआई के एक नेता को भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भाषण देने से रोका. ईटीवी भारत से बात करते हुए, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने दूरदर्शन को 'मोदी भजन केंद्र' बता डाला.

सीपीएम लीडर के नारायण का बयान.

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन एक 'मोदी भजन' चैनल बन गया है. जो कुछ भी भाजपा और आरएसएस की हिंदू विचारधारा के खिलाफ कहा जाता है, उसे दूरदर्शन बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
राष्ट्रीय सचिव के नारायण कहा, 'दूरदर्शन की स्क्रिप्ट वेट्टिंग कमेटी ने केरल के पूर्व मंत्री बिनॉय विश्वम से पूछा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक पैराग्राफ को कैसे काट दिया जाए.'
के नारायण, जो कि वर्तमान में बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ने कहा कि दूरदर्शन भारत सरकार का एक हिस्सा है और इसे 'मोदी भजन केंद्र' की तरह काम नहीं करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक, प्रसार भारती और यहां तक ​​कि भारत के चुनाव आयोग जैसे कई वैधानिक निकाय मोदी के पक्ष में काम कर रहे हैं. भारत सरकार के सांविधिक निकायों द्वारा इस तरह का कार्य सही नहीं है.'
दरअसल, सीपीआई के एक नेता और केरल के पूर्व मंत्री विश्वाम को गुरुवार को एक भाषण रिकॉर्ड करना था जिसे 26 अप्रैल को प्रसारित किया जाना था. दूरदर्शन ने उनके भाषण की उस लाइन में आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा 'RSS की नस्लीय वर्चस्व की विचारधारा है.'

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि दूरदर्शन ने सीपीआई के एक नेता को भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भाषण देने से रोका. ईटीवी भारत से बात करते हुए, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने दूरदर्शन को 'मोदी भजन केंद्र' बता डाला.

सीपीएम लीडर के नारायण का बयान.

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन एक 'मोदी भजन' चैनल बन गया है. जो कुछ भी भाजपा और आरएसएस की हिंदू विचारधारा के खिलाफ कहा जाता है, उसे दूरदर्शन बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
राष्ट्रीय सचिव के नारायण कहा, 'दूरदर्शन की स्क्रिप्ट वेट्टिंग कमेटी ने केरल के पूर्व मंत्री बिनॉय विश्वम से पूछा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक पैराग्राफ को कैसे काट दिया जाए.'
के नारायण, जो कि वर्तमान में बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ने कहा कि दूरदर्शन भारत सरकार का एक हिस्सा है और इसे 'मोदी भजन केंद्र' की तरह काम नहीं करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक, प्रसार भारती और यहां तक ​​कि भारत के चुनाव आयोग जैसे कई वैधानिक निकाय मोदी के पक्ष में काम कर रहे हैं. भारत सरकार के सांविधिक निकायों द्वारा इस तरह का कार्य सही नहीं है.'
दरअसल, सीपीआई के एक नेता और केरल के पूर्व मंत्री विश्वाम को गुरुवार को एक भाषण रिकॉर्ड करना था जिसे 26 अप्रैल को प्रसारित किया जाना था. दूरदर्शन ने उनके भाषण की उस लाइन में आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा 'RSS की नस्लीय वर्चस्व की विचारधारा है.'

Intro:VIDEO SENT VIA MAIL

The Communist Party of India has alleged that Doordarshan prevented a CPI leader from making a speech against the BJP and RSS. Speaking to ETV Bharat, National Secretary of the Communist Party of India K Narayana said that Doordarshan has become a 'Modi Bhajan' channel and that anything which is said against the Hindu ideology of BJP and RSS is not tolerated by Doordarshan.
The doordarshan script vetting committee e had asked former Kerala minister Binoy Viswam how to cut out a paragraph referring to the Rashtriya Swayamsevak Sangh for reportedly violating the model code of conduct.


Body:K Narayana who is currently e campaigning for CPI candidate in Begusarai Kanhaiya Kumar said that a body like Doordarshan is a statutory body of the Indian Government and that it should not act like a "Modi bhajan centre".
" we have seen in last few years that a lot of statutory bodies like the RBI, Prasar Bharati and even the Election commission of India are acting in Modi's favour. This kind of act by the statutory bodies of the Indian government is very dangerous for the secular nature and democracy of this country".
The CPI leader and former Kerala minister was to record a speech on Thursday which was to be telecasted on April 26th. It is said Doordarshan had problems with the line in which Vishwam said "ideology of racial Supremacy priest by the RSS".


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.