नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि दूरदर्शन ने सीपीआई के एक नेता को भाजपा और आरएसएस के खिलाफ भाषण देने से रोका. ईटीवी भारत से बात करते हुए, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने दूरदर्शन को 'मोदी भजन केंद्र' बता डाला.
उन्होंने कहा कि दूरदर्शन एक 'मोदी भजन' चैनल बन गया है. जो कुछ भी भाजपा और आरएसएस की हिंदू विचारधारा के खिलाफ कहा जाता है, उसे दूरदर्शन बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
राष्ट्रीय सचिव के नारायण कहा, 'दूरदर्शन की स्क्रिप्ट वेट्टिंग कमेटी ने केरल के पूर्व मंत्री बिनॉय विश्वम से पूछा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक पैराग्राफ को कैसे काट दिया जाए.'
के नारायण, जो कि वर्तमान में बेगूसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ने कहा कि दूरदर्शन भारत सरकार का एक हिस्सा है और इसे 'मोदी भजन केंद्र' की तरह काम नहीं करना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक, प्रसार भारती और यहां तक कि भारत के चुनाव आयोग जैसे कई वैधानिक निकाय मोदी के पक्ष में काम कर रहे हैं. भारत सरकार के सांविधिक निकायों द्वारा इस तरह का कार्य सही नहीं है.'
दरअसल, सीपीआई के एक नेता और केरल के पूर्व मंत्री विश्वाम को गुरुवार को एक भाषण रिकॉर्ड करना था जिसे 26 अप्रैल को प्रसारित किया जाना था. दूरदर्शन ने उनके भाषण की उस लाइन में आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा 'RSS की नस्लीय वर्चस्व की विचारधारा है.'